[ad_1]
पंकज तोतला.इंदौर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर के छत्रीबाग स्थित श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में शुक्रवार को श्री गोदाम्बा जी का प्राकट्य उत्सव मनाया गया। इस मौके पर सुबह भगवती गोदाम्बा जी का एकांत में दूध,घी,शक्कर,शहद,केसर के पंचामृत व नदियों के जल से महाभिषेक किया गया।
मंदिर से जुड़े पंकज तोतला ने बताया रात 8 बजे से भगवती का शृंगार कर तुलसी दल के 1008 नामों से भगवती गोदाम्बा की अर्चना की जाएगी। भजनों के बाद रात 9.30 बजे भी प्रभु वेंकटेश व भगवती गोदाम्बा जी की विशेष आरती व शृंगार किया जाएगा और गोष्ठी प्रसाद का वितरण होगा।
19 अगस्त से शुरू होगा 15 दिनी झूला उत्सव
श्री लक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान में नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज के मंगलाशासन में 19 अगस्त से 2 सितंबर तक झूला महोत्सव का महाआयोजन किया जा रहा है। इसमें गरुड़, शेषनाग, मत्स्य, अश्व पर, मंगलगिरी, गज पर श्रीकृष्ण, रंगनाथ, शेषावतार, दशावतार, रामजी व कई अनेक स्वरूप में प्रभु के दर्शन होंगे। मोरपंख, राखी, पुष्प, हरियाली पवित्रा, मिठाई, राजमहल, फल, रत्न, ड्राइफ्रुट द्वारा भी झूला शृंगार किया जाएगा।
शाम 6 बजे से होंगे झूला दर्शन
उत्सव में रोजाना शाम 6 बजे झूला दर्शन शुरू होगा, जिसमें प्रभु वेंकटेश, श्री देवी व भू देवी के साथ विशेष स्वरूप में झूले में विराजमान होंगे। शाम 7 बजे से श्री वेणुगोपाल संस्कृत पाठशाला द्वारा स्त्रोत पाठ का वाचन होगा। रात 8 से 9 बजे तक भजन होंगे। इसके बाद प्रभु की झूले में विशेष आरती अर्चना होगी व गोष्टी प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन में अनेक भक्त प्रभु को अपने हाथों से झूला झूलाकर अपनी मनोकामना पूरी करेंगे।
[ad_2]
Source link



