Home मध्यप्रदेश heavy rain in seoni | मौसम में बढ़ी ठंडक, नदी नाले लबालब,...

heavy rain in seoni | मौसम में बढ़ी ठंडक, नदी नाले लबालब, प्रशासन ने कहा बरतें सावधानी

17
0

[ad_1]

सिवनी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार रात लगभग 12:30 से झमाझम बारिश हो रही है। जहां तेज हवा के साथ बारिश की शुरुआत हुई और अभी भी बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण छोटे-छोटे नदी नालों के ऊपर से पानी बह रहा है।

गुरुवार रात में लगभग 1 घंटे बिजली भी गुल रही। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से कहा है कि यदि नदी- नाले, पुल-पुलिया और राफ्टों के ऊपर से पानी बह रहा हो तो उसे पर ना करें। क्योंकि इस तरह जान जोखिम में डालकर पार करने से हादसों की संभावना बढ़ जाती है।

बीते कुछ दिनों पहले संगई ग्राम के समीप रफ्टा पार करते हुए एक स्कूली छात्र बह गई थी। जिसका शव एक सप्ताह बाद छपारा बेनगंगा नदी पर मिला था। वहीं आदेगांव क्षेत्र में नाले को पार करते समय एक व्यक्ति की बाइक बह गई थी और व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी।

वहीं घंसौर क्षेत्र में भी एक महिला रपटे को पार करते समय पानी की तेज बहाव में बह गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई थी। ऐसे कई मामले जिले में देखने को मिले हैं। जहां लोग जान जोखिम में डालकर नदी, नाले, पुल, पुलिया और राफ्टे पार करते हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं। फिलहाल अभी भी बारिश हो रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here