[ad_1]
रायसेन30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन में लंबे समय के बाद गुरुवार रात 1 घंटे तेज बारिश होने से मुरझा रही धान की फसल को ताकत मिल गई है, वही किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं, काफी समय से बारिश नहीं होने धान के खेतों में दरारे पड़ गई थी।
वही फसल मुरझा गई थी एक बार फिर से मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही रायसेन में भी कल से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिले में अब तक 780.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। में 24 घंटे में 18 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। मौसम के जानकारों के अनुसार 20 अगस्त तक तेज बारिश होने के आसार बने हुए है

बीते 24 घंटे में हुई 18.3 मिलीमीटर औसत बारिश
- रायसेन 33.8
- गैरतगंज 47.6
- बेगमगंज 20.1
- सिलवानी 3.4
- गौहरगंज 5.4
- बरेली 15.4
- उदयपुरा 0.0
- बाडी 23.0
- सुल्तानपुर 33.3
- देवरी 1.4
- योग जिला 183.4
- औसत वर्षा 18.3

[ad_2]
Source link



