[ad_1]
हरदा29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गुरुवार शाम को टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनखेड़ी के पास लोहे के पाइप से भरा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक करताना के किसी किसान का ट्रैक्टर हरदा से लोहे के पाइप लेकर करताना की ओर जा रहा था।जिस पर गोदागांव के रहने वाले 18 वर्षीय युवक ने रास्ते में लिफ्ट मांगी। जिसके बाद कुछ ही दूरी तय करने के बाद शाम करीब 6 बजे के आसपास ट्रैक्टर और ट्राली को जोड़ने की हिच टूटने से ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया, जिसमें गोंदागांव कला निवासी संजय पिता संतोष कुमार 18 साल नामक युवक की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुचीं है। वही शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।वही ट्रैक्टर चालक को भी चोटें आई है। शुक्रवार सुबह युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।नपुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]
Source link



