[ad_1]
अशोकनगर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर जिले में बीते 2 सप्ताह से चल रही, मौसम की बेरुखी के बीच ईसागढ़ क्षेत्र में बरसात हुई है । गुरुवार की सुबह के समय से घने बादल छाए हुए थे दोपहर होते ही ईसागढ़ सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में एक घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई। जिससे कुछ हद तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
वहीं, जिला मुख्यालय सहित कई क्षेत्र में अभी भी बारिश का इंतजार है । लंबे समय से बारिश ना होने के कारण फसलों को पानी की जरूरत थी जिसकी वजह से किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है ।
बीते तो सप्ताह से बारिश न होने के कारण लगातार दिन रात के पारे में उछाल आने लगा था। साथ ही दिन के समय लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा था। हालांकि एक क्षेत्र में बारिश होने के कारण उधर कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिनों तक कहीं-कहीं बारिश होने के आसार जताए गए हैं । इस समय दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है तो वहीं रात का पारा 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास मना है।
[ad_2]
Source link



