Home मध्यप्रदेश Fire test of BJP’s claimants will run for a week in Indore...

Fire test of BJP’s claimants will run for a week in Indore | हर सीट पर एक MLA टटोलेगा नब्ज, हाईकमान को सौंपेंगे एक-एक दिन की रिपोर्ट

20
0

[ad_1]

इंदौर16 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक दुबे

  • कॉपी लिंक

भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिताऊ और टिकाऊ के फॉर्मूले पर पहले ही रणनीति बना चुकी भाजपा के अन्य राज्यों के विधायक इंदौर की 9 विधानसभा सीटों पर 20 अगस्त से 7 दिन तक डेरा डालेंगे। ये विधायक पार्टी के कार्यकर्ताओं व मतदाताओं का मिजाज जानने का प्रयास करेंगे।

इंदौर की 9 विधानसभा सीटों पर कौन-कौन विधायक 7 दिन रहेंगे, इसके लिए पार्टी आलाकमान ने विधायकों की लिस्ट भी तैयार कर ली है। पार्टी द्वारा भेजे जा रहे विधायक अपने क्षेत्र में चुनावी जीत की रणनीति में माहिर माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह विधायक हर विधानसभा सीट से दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे। जानिए किस राज्य के कौन-कौन से विधायक लेंगे फीडबैक, करेंगे मतदाताओं की नब्ज टटोलने की कोशिश…

गुजरात के 9 विधायकों को इंदौर की एक-एक विधानसभा सीट की जिम्मेदारी दी गई है। यहां 7 दिन रुक कर ये विधायक जनता, कार्यकर्ता और विधानसभावार दावेदारों के बारे में जानकारी, उनकी हार-जीत की संभावना आदि पर काम करेंगे। सूत्रों की माने तो इनकी रिपोर्ट के आधार पर न केवल टिकट तय होगा, बल्कि यह भी तय होगा कि उस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कैसे लड़ना है।

ये विधायक अपनी रिपोर्ट में यह भी बताएंगे की इंदौर के किस नेता की जमीन मजबूत है और कहां पार्टी संकट में है। गुजरात के यह विधायक अपनी रिपोर्ट गृहमंत्री अमित शाह को सौपेंगे। बता दें कि मप्र में चुनाव की पूरी रणनीति गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है। उनकी देखरेख में ही काम हो रहा है। दूसरे राज्यों के विधायकों से इस तरह वर्किंग कराना भी उसी का हिस्सा है।

भोपाल में बताया जाएगा इंदौर में क्या काम करना है

इंदौर आने से पहले सभी विधायक भोपाल जाएंगे। यहां पर 19 अगस्त को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश मौजूद रहेंगे। इसके बाद कुछ विधायक 19 अगस्त की रात को तो कुछ विधायक 20 अगस्त की सुबह अपने-अपने क्षेत्र के लिए भोपाल से इंदौर आएंगे। यहां वह 7 दिन तक जानकारी जुटाएंगे और एक-एक दिन की रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद यह रिपोर्ट लेकर दिल्ली रवाना होंगे और वहां पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे।

स्थानीय नेताओं से पार्टी ने मांगी जानकारी, तीन कार्यकर्ताओं की बनाई टीम

इंदौर भाजपा नगर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी ने इंदौर की सभी विधानसभा के हारे-जीते विधायकों से गुजरात से आ रहे विधायकों के ठहरने की व्यवस्था की जानकारी मांगी है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि गुजरात से आ रहे विधायक स्थानीय नेताओं के साथ ही विधानसभा में घूमकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इन 9 विधायकों के लिए संगठन ने प्रति विधानसभा तीन कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की है। एक कार्यकर्ता इन विधायकों के भोजन, दूसरा आवास और तीसरा वाहन की व्यवस्था करेगा।

सर्वे नहीं पार्टी का प्रचार करने आ रहे हम

गुजरात से इंदौर आ रहे 9 विधायकों से जब दैनिक भास्कर ने फोन पर चर्चा की, तो उन्होंने बताया कि हम सभी विधायक कोई सर्वे करने नहीं बल्कि पार्टी का प्रचार करने आ रहे हैं। प्रचार के साथ ही हमें विधानसभा क्षेत्र में अन्य क्या काम करना है। इसकी जानकारी 19 और 20 अगस्त को भोपाल से दी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर आ रहे गुजरात के विधायक क्षेत्र में विधायकों की मौजूदा स्थिति क्या है? विधायकों के खिलाफ एंटी इन्कम्बेंसी कितनी है? इसे कैसे दूर किया जा सकता है? यह जानकारी जुटाएंगे। वहीं हारी हुई सीटों पर मौजूदा विधायक की ताकत व कमजोरियों की जानकारी भी जुटाएंगे।

इंदौर आने वाले विधायकों ने दैनिक भास्कर से ये कहा…

– 19 अगस्त को भोपाल में ट्रेनिंग में शामिल होने के बाद इंदौर आऊंगा। पार्टी के बताए काम को पूरा कर उसकी रिपोर्ट देंगे।– रमन भाई सोलंकी, विधायक, बोरसाद

– 20 को इंदौर आ जाऊंगा। वहां आकर देखना है की चुनाव को लेकर क्या माहौल है। क्या करना है वहीं आकर देखेंगे।– शैलेश भाई मेहता, विधायक, डभोई

– हम कोई सर्वे करने इंदौर नहीं आ रहे हैं, पार्टी का प्रचार करने आ रहे हैं। हम वहां आकर पार्टी कार्यकर्ताओं को बताएंगे की बूथ कैसा होना चाहिए, शक्ति केंद्र कैसा होना चाहिए। हम लोग इंदौर आकर क्या काम करेंगे इसकी रिपोर्ट बनाकर आलाकमान को भेजेंगे।– केयूर रोकडिया, विधायक, वडोदरा

– पार्टी जो काम बताएगी वह काम करेंगे। पहले भोपाल जाएंगे, वहां पर इंदौर में क्या करना है, यह बताया जाएगा। 20 तारिख को इंदौर पहुंचूंगा।​​​​​​​– दिनेश कुशवाहा, विधायक, बापू-नगर

– इंदौर के विधानसभा-5 की जिम्मेदारी मिली है। 20 को इंदौर आ जाऊंगा।​​​​​​​- हार्दिक पटेल, विधायक, विरमगाम

– 20 को इंदौर आऊंगा। पार्टी की गाइडलाइन के हिसाब से काम करेंगे।​​​​​​​ – पंकज भाई देसाई, विधायक, नडियाद

– भोपाल से पार्टी के वरिष्ठ नेता जो गाइडलाइन तय करेंगे उस हिसाब से सांवेर में काम करेंगे। 20 को इंदौर आ जाऊंगा। एक-एक दिन की रिपोर्ट बनाकर आलाकमान को सौपेंगे।​​​​​​​- बाबू सिंह जाधव, विधायक, वाटवा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here