Home मध्यप्रदेश After 3 months of marriage, the newlyweds ran away | पिता का...

After 3 months of marriage, the newlyweds ran away | पिता का आरोप भगा ले गया पड़ोसी

41
0

[ad_1]

मुरैना14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना के जौरा क्षेत्र में एक नवविवाहिता शादी के 3 माह बाद ही अपने प्रेमी के साथ भाग गई। जिस प्रेमी के साथ वह भागी, वह उसके मायके में पड़ोस में ही रहता है। घटना के बाद नव विवाहिता के पिता और ससुर दोनों जौरा थाने पहुंचे और उन्होंने अपने पड़ोसी लड़के के खिलाफ बेटी को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया। घटना बुधवार शाम की है।

बता दे कि, नीतू गुर्जर पुत्री रामनिवास गुर्जर, उम्र 19 साल, निवासी पटवा का पुरा, की शादी उसके पिता ने तीन माह पहले पहाड़गढ़ क्षेत्र के चाचुल गांव निवासी, भूरा गुर्जर के साथ की थी। शादी के बाद 10 अगस्त को वह अपने पिता के गांव अपने मायके लौटी थी। उसके 2 दिन बाद 13 अगस्त को वह अपने मायके के पड़ोस में रहने वाले अपने प्रेमी रानू कुशवाहा पुत्र रामेश्वरम कुशवाहा के साथ भाग गई।

जौरा थाने में ट्रैक्टर से पहुंचे ग्रामीण

जौरा थाने में ट्रैक्टर से पहुंचे ग्रामीण

रात 12 बजे के बाद भागी

नीतू गुर्जर के पिता रामनिवास ने बताया कि रात में सब लोग खा पीकर सो गए थे। सुबह 4 बजे जब उसकी पत्नी उठी, तो उसने देखा कि उनकी बेटी घर में नहीं है। इस पर उन्होंने अपने पति रामनिवास से कि बेटी घर से गायब है। उसके बाद उन्होंने उसे बहुत खोजने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली। बाद में उन्होंने उसके ससुराली जनों को फोन करके सूचना दी।

15 लाख रुपए का जेवर लेकर भागी बहू

युवती के ससुर करणवीर ने बताया कि उसकी बहू नीतू गुर्जर जब अपनी ससुराल आई थी तो उसे पूरा जेवर पहनने के लिए दिया था। वह उस पूरे जेवर को लेकर ही अपने मायके आई थी तथा उसको लेकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई। उस जेवर की कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।

कहती है पुलिस

इस संबंध में जौरा थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है कि वह लड़की को खोज रहे हैं, जल्द ही उसको खोज निकालेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here