[ad_1]
शिवपुरी12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी में एक महिला और उसकी 2 बेटियों ने जहर खाकर सुसाइड का प्रयास किया है। बताया गया है कि तीनों ने यह कदम पारिवारिक कलह के चलते उठाया है। महिला के देवर ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना फतेहपुर क्षेत्र के 26 नंबर कोठी का है।
पूजा शर्मा पति बंटी शर्मा और उसकी दो बेटियों ने गुरुवार शाम 5 बजे जहर पी लिया। पूजा शर्मा ने बताया कि मेरे देवर ब्रह्म शर्मा और जेठ राधेश्याम शर्मा उसके बच्चों को उसके खिलाफ भड़काते करते हैं। उन्हें उसके साथ नहीं रहने देते हैं। जेठ और देवर चाहते है कि मेरे बच्चे गांव में मुझसे से दूर रहें। मेरे देवर और जेठ मेरे बड़े बेटे दिव्यांश सहित तीन बच्चों को वह अपने साथ नरैयाखेड़ी गांव ले गए थे।
पूजा ने बताया कि इस समय दिव्यांश की तबीयत खराब है, इसलिए मैंने बेटे के इलाज की बात कही तो देवर गालियां देने लगा था।
पूजा की बड़ी बेटी श्वेता ने बताया कि उसके पिता ट्रक ड्राइवर हैं। मेरे चाचा और ताऊ के कारण मेरे मम्मी-पापा के बीच फोन पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद मेरी मम्मी ने जहर पी लिया। मम्मी के जहर पीने के बाद मैंने और मेरे छोटी बहन कनक ने भी जहर पी लिया। महिला और उसकी दोनों बेटियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
[ad_2]
Source link 
 
            
