[ad_1]
ग्वालियर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टेट बार के सदस्य बोले –
ग्वालियर| प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते मप्र हाई कोर्ट के आदेश पर वकीलों के खिलाफ जो अवमानना के केस दर्ज किए गए हैं, उनकी एक साथ सुनवाई के लिए मप्र स्टेट बार काउंसिल आवेदन प्रस्तुत करेगी। स्टेट बार काउंसिल के सदस्य और अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश शुक्ला ने सोमवार को एडवोकेट एसके शर्मा व अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण के मामले में स्टेट बार का पक्ष रखते हुए उक्त जानकारी दी।
दूसरी ओर एडवोकेट एसके शर्मा ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं के खिलाफ भी अवमानना के नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हड़ताल के दौरान स्टेट बार के सदस्यों ने ताला डाल दिया था, इसके चलते वह कोर्ट रूम में नहीं आ सके थे। इस पर कोर्ट ने कहा कि इस अवधि में अधिकांश सरकारी वकील उपस्थित हुए थे। यहां तक की दो प्राइवेट एडवोकेट भी उपस्थित रहे थे।
[ad_2]
Source link



