Home मध्यप्रदेश Independence Day celebrated with joy and dignity | निवाड़ी जिले में जगह-जगह...

Independence Day celebrated with joy and dignity | निवाड़ी जिले में जगह-जगह हुआ झंडावंदन का आयोजन, मिठाई बांटकर दी शुभकामनाएं

32
0

[ad_1]

निवाड़ी28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निवाड़ी जिला मुख्यालय पर पूरे हर्ष, उल्लास और गरिमा के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं पर शान से झंडावंदन किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी।

इस अवसर पर सर्वप्रथम मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरएस अवस्थी और नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नगर परिषद में ध्वजारोहण किया। निवाड़ी कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण करते हुए सभी जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय सामूहिक आयोजन स्टेडियम ग्राउंड में किया। यहां कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण करते हुए मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और परेड निरीक्षण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्माननीय सीताराम मानव एवं लोकतंत्र प्रहरी कालिका प्रसाद दांगी रमेश चंद्र गुप्ता का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन एवं शैक्षणिक संस्थानों ने परेड के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद आयोजन में सहभागिता निभाने वाले स्कूली बच्चों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, विधायक अनिल जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, डॉ. नंदकिशोर नापित, अमित राय, गयादीन अहिरवार, सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता वीके के पुरोहित एवं प्रोफेसर डॉक्टर अर्चना सेन ने किया।

वहीं ओरछा पुलिस मुख्यालय में एएसआई बालस्वरूप शर्मा ने ध्वजारोहण किया। केशव भवन प्रांगण में नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत ने ध्वजारोहण किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here