Home मध्यप्रदेश Independence Day celebrated in Metro School | नन्हें बच्चों ने देश भक्ति...

Independence Day celebrated in Metro School | नन्हें बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर दी प्रस्तुति

39
0

[ad_1]

नीमच15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नीमच में 4 दशक से अधिक समय से उत्कृष्ट शिक्षा हेतु प्रतिष्ठित ‘मेट्रो हायर सेकेंडरी’ स्कूल टीचर्स कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रातः 8:00 बजे नन्हें बच्चों के हाथों स्कूल भवन पर तिरंगा फहराया गया।

शिक्षा, संस्कार ,संस्कृति के लक्ष्य को लेकर संचालित मेट्रो हायर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ वीएन कौशिक द्वारा शैक्षणिक सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जाते रहे। इसी के चलते यहां से होनहार बच्चे जिले व राज्य की मेरिट सूची में आने के साथ आज वायुसेना, शिक्षा ,प्रशासनिक सेवा, आदि में जाकर सेवा दे रहे हैं ।

15 अगस्त को अंबेडकर मार्ग स्थित मेट्रो स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने नर्सरी से लेकर हाई स्कूल तक के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। जिसमें यूकेजी की धारा में देश रंगीला रंगीला नर्सरी के हर्षित ने, नन्ना मुन्ना राही हूं… प्रियांशी, ट्विंकल , सिद्धि, आदि ने, दिल है हिंदुस्तानी प्रस्तुति दी।

कक्षा 6 प्रियांशी ट्विंकल सरनाज, अर्षल ,सीधी ने ,फिर भी दिल है हिंदुस्तानी.. सविता, मेघा, महिमा, सरवन ने पैरोडी गीत की प्रस्तुति दी। वहीं रणवीर खुशी ,सुहाना, महिमा ने- मारा ढोलना.. व कक्षा 4 की अलवीरा, फलक, आराधना मैं तेरी मिट्टी में मिल जावा.. की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के शिल्पा मेडम ,नवीन नागदा सर, छाया मैडम ,रवीना व ममता मैडम सोनाली सोना तृप्ति मैडम ने उपस्थित थी। और बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

स्कूल प्रशासन की ओर से डॉ.जीवन कौशिक ने प्रेरणादायी उद्बोधन लेकर शहीदों को याद किया। वहीं गीत -होंठो पे सच्चाई रहती है,जहां दिल सफाई..गीत से बच्चों को देश की सामाजिक सांस्कृतिक विरासत की झांकी दिखाई। कार्यक्रम का सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल उत्साह पूर्वक संचालन, भूमिका रोशनी व प्रेरणा ने किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here