Home मध्यप्रदेश Hindu Uday organization organized in Indore | पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर किया...

Hindu Uday organization organized in Indore | पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर किया झंडावंदन, वितरित की मिठाई

34
0

[ad_1]

भगवती प्रसाद माली.इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हिंदू उदय संगठन के तत्वावधान में 15 अगस्त पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर झंडावंदन का आयोजन किया। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सोनू सांवरिया एवं पिपलेश्वर महादेव मंदिर के संयोजक गब्बर गहलोत ने बताया कि मंगलवार को हिंद उदय संगठन के तत्वावधान में 77 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडावंदन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदू उदय संगठन के सह संयोजक कपिल दीक्षित, सुरेश बिजोलिया, संयुक्त माली समाज महासंघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद माली, संतोष शिंदे, दौलत मामा, रमेश चौहान, सोना अजमेरा, किशोर मुखिया आदि समाजजन शामिल हुए। कार्यक्रम में झंडावंदन हुआ उसके बाद राष्ट्रगान किया। मुख्य अतिथि के उद्बोधन के बाद सभी का मुंह मीठा कराया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here