Home मध्यप्रदेश Uproar by workers of Manjhi government organization | घर से गायब युवती...

Uproar by workers of Manjhi government organization | घर से गायब युवती की तलाश की मांग, पुलिस ने कहा- युवती ने कर ली शादी, घर लौटने से कर रही इंकार

38
0

[ad_1]

बैतूलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शाहपुर में आज मांझी सरकार संगठन के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वे एक युवती के गुमने के बाद उसकी दस्तयाबी की मांग कर रहे थे। सोमवार सैकड़ो की तादाद में मांझी सैनिक के साथ आदिवासियों ने शाहपुर थाने का घेराव कर डाला और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। संगठन ने युवती को तुरंत दस्तयाब करने की मांग की। पुलिस के अधिकारी आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों को समझाते रहे पर वे नहीं माने और पुलिस थाने के सामने नारेबाजी करने लगे।

गुम युवती की तलाश न होने से नाराज

ग्राम देशावाड़ी में रहने वाली एक महिला ने 23 जुलाई को शाहपुर थाने में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि 20 जुलाई को बालिका अचानक घर से लापता हो गई। दो-तीन दिन तक लगातार रिश्तेदारी में खोज की जाती रही। लेकिन पता न लगने की स्थिति में गांव के चार लोगों को साथ लेकर थाने में गुमशदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। उसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा 6-7 दिन बाद बालिका का पता बताया कि तुम्हारी बालिका, ग्राम गोहर-गंज जिला रायसेन में है।

आरोप है की बालिका का सुराग लगने के बावजूद पुलिस बालिका को दस्तयाब करने के बजाय लापरवाही बरतती रही और कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी बीच परिजनों को जानकारी मिली कि बालिका को सोनू कहार नामक युवक ले कर गया है और उसे गोहर गंज में रखा है। जिसके बाद आदिवासी समाज में पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश उत्पन्न हो गया और गुस्साएं आदिवासियों और माझी सरकार ने थाने का घेराव कर डाला।

बालिग है युवती, कर ली युवक से शादी

मामले में शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा ने बताया कि बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 तारीख को दर्ज कराई थी। जिसके बाद थाने में उसका गुम इंसान दर्ज किया गया था। आमतौर पर जिस तरह से किसी गुम इंसान की तलाश के लिए प्रयास किए जाते हैं। वैसे सभी प्रयास किए गए थे। बालिका की खोज के लिए पंपलेट लगाए गए थे और सभी थानों को इसकी सूचना दी गई थी। एक हफ्ते बाद पता चला कि बालिका गोहरगंज रायसेन में एक दोस्त के साथ रह रही है।

जांच में सामने आया कि वह स्पिनिंग मिल में काम करती थी जहां उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई थी। जिसके बाद उसने युवक से शादी कर ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची और बालिका को परिजनों के पास चलने के लिए कहा गया तो उसने अपने आप को बालिग होना बताते हुए आने से इनकार कर दिया। जिसकी जानकारी परिजनों को दे दी गई थी। जिस तरह से इस मामले में आक्रोश है उसके बाद पुन: एक बार मामले की जांच कर ली जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here