Home मध्यप्रदेश Those who killed the driver are not identified | झाड़ियों में मिली...

Those who killed the driver are not identified | झाड़ियों में मिली थी युवक की लाश, कॉल-डिटेल खंगाल रहीं पुलिस

38
0

[ad_1]

नर्मदापुरम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नर्मदापुरम जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र में ड्राइवर की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने वालों का 2 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया। 48 घंटे से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। परिजन और दोस्तों के भी बयान लिए। लेकिन कोई अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। आशंका जताई जा रहीं है कि युवक की हत्या में प्रेम-प्रसंग हो सकता है। पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रहीं है। युवक की उस दिन किस किस से बातचीत हुई। उन लोगों से भी शिवपुर पुलिस पूछताछ करेगी।

य़ह है पूरा मामला

मृतक गोलू उर्फ दौलतराम पिता मोहन प्रजापति निवासी शिवपुर, जो ड्राइवर का काम करता था। 11 अगस्त की शाम 4 बजे मृतक अपने घर से खेत जाने का कहकर निकला था। जो रात में वापस नहीं आया तो परिजन और दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की। युवक काल रिसीव नहीं रहा था। परिजन लगातार उसे कॉल कर रहे थे। उसकी टॉवर लोकेशन के आधार पर परिजन उसे खेत तरफ ढूंढने गए। रात 12 बजे लौटते वक्त जंगल में दोस्तों ने फिर से कॉल किया। मोबाइल पर रिंग की आवाज सुनाई दी। आसपास देखने पर झाड़ियों में युवक और उसका मोबाइल मिला। युवक मृत अवस्था में मिला। गले पर चोट के निशान थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर हत्या का अपराध दर्ज किया था। थाना प्रभारी शिवपुर संजीव पंवार ने बताया युवक के गले पर चोट के निशान मिले। हत्या किसने और क्यों की। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले में जांच कर रहे है। परिजन, दोस्तों के भी बयान हुए। मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकाली जा रहीं है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here