Home मध्यप्रदेश Police action on illegal liquor | धान की फसल के बीच खेतों...

Police action on illegal liquor | धान की फसल के बीच खेतों में दफन मिली 2 लाख की कच्ची शराब और लहान

35
0

[ad_1]

ग्वालियर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मोहना थाना पुलिस और जिला प्रशासन ने कंजरों के डेरे पर छापा मारा। यहां पुलिस JCB मशीन की मदद से ड्रमों में भरकर धान के खेत में दबाकर रखी गई कच्ची शराब और हजारों लीटर लहान मिला है। इसके मौके पर नष्ट करवाया है। बरामद की गई शराब की कीमत दो लाख रुपए बताई गई है।

खेतों में शराब गड़े होने की जानकारी शराब का कारोबार करने वाले आरोपी के बेटे ने पुलिस को दी थी। वहीं आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए, फिलहाल पुलिस ने इस मामले में फरार तीन महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल ने बताया है कि मुखबिर द्वारा अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मोहन थाना क्षेत्र के बरसाना मोहल्ला में कंजरों के डेरों पर छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पुलिस और जिला प्रशासन ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत की गई है, बता दें कि जब जिला प्रशासन ऑफ पुलिस बरसाना मोहल्ले में घूम रही थी तो उनको देखकर दंपत्ति जोड़ा भाग खड़ा हुआ पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो एक पेड़ से बंधे रस्सी के झूले में एक बच्चा झूल रहा था।

पुलिस ने जब से पूछताछ की तो बच्चों ने सारी हकीकत पुलिस के सामने बयां कर दी। उसने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता अवैध शराब बनाने का काम करते हैं। शराब बनाकर उसे धान के खेतों में गढ़ देते हैं। पुलिस ने जब बच्चे की जानकारी पर तफ्तीश करने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाकर खुदाई करवाई, तो उसमें 960 कच्ची शराब और हजारों लीटर गुड लहान से भरे ड्रम गड़े हुए थे। पुलिस ने जिसे कार्रवाई करते हुए मौके पर ही नष्ट करवा दिया। वही मौका पाकर आरोपी फरार हुई तीन महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

फरार महिलाओं को जल्द पकड़ने की कही बात
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसडीएम डीडी शर्मा और घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने कंजारों के दर पर छापा मार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। मौका पाकर इसका कारोबार करने वाले वहां से फरार हो गए जिस पर पुलिस ने इसका कारोबार करने वाली तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here