[ad_1]
खंडवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक चित्र।
बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ आश्रम में इलाज के नाम पर रेल अधिकारी से एक ठग ने 70 हजार रुपए हड़प लिए। माता-पिता का इलाज करवाने के लिए रेल अधिकारी ने पतंजलि योग पीठ की साइट को ऑनलाइन सर्च किया। उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया तो इलाज व रुकने के नाम पर एडवांस में रुपए जमा करवा लिए। जब वे हरिद्वार पहुंचे तो पता चला कि जिस साइट पर संपर्क किया गया था वह फर्जी थी।
कोतवाली पुलिस ने बताया विट्ठल नगर निवासी शीलवृत पिता सत्यदेव त्रिवेदी ने वेब साइट 19 मार्च से 4 अप्रैल के बीच संपर्क किया था। त्रिवेदी रेलवे में टीसी हैं। उन्होंने रामदेव बाबा के हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ आश्रम में माता-पिता का इलाज करवाने का प्लान बनाया था। बेटी को उन्होंने बाबा की साइट पर जाकर सर्च करने के लिए कहा। पिता के कहने पर बेटी ने जब इंटरनेट पर पतंजलि योग पीठ लिखकर डाला तो एक साइट खुली।
उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हां, वे बाबा रामदेव के आश्रम से बोल रहे हैं। इलाज से लेकर खाना और ठहरने की व्यवस्था रहेगी। दस दिन के 70 हजार रुपए एडवांस में जमा करवाने होंगे। त्रिवेदी ने विश्वास कर ठग द्वारा बताए गए खाते पर रुपए ट्रांसफर कर दिए। एएसआई जितेंद्र तिवारी ने बताया कि त्रिवेदी जब हरिद्वार बाबा रामदेव के आश्रम पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि जिस खाते में रुपया ट्रांसफर किया वह उनके आश्रम का नहीं है। पुलिस ने संबंधित के खाते में ट्रांसफर की गई राशि पर क्लेम लिया है।
[ad_2]
Source link



