Home मध्यप्रदेश Leopard came in residential area in Balwada | चौधरी मोहल्ले में किया...

Leopard came in residential area in Balwada | चौधरी मोहल्ले में किया पालतू कुत्ते का शिकार, खौफ के चलते दूर से देखते रहे लोग

37
0

[ad_1]

बड़वाह24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बलवाड़ा में एक बार तेंदुए ने कुत्ते का शिकार किया है। इस बार तेंदुआ थाने के बजाय रहवासी क्षेत्र में घुसा। यहां से एक पालतू कुत्ते को घर के बाहर से उठाकर ले गया। इस पूरी घटना को घर में मौजूद महिला ने देखा। तेंदुए के खौफ के सामने वह कुछ भी न कर सकी। तेंदुआ कुत्ते को खेत में से ले गया।

यह घटना रविवार-सोमवार की दरमियानी रात की है। चौधरी मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाली वार्ड 19 की पंच मीना पति तुलसीराम चौधरी ने बताया कि रात में सभी सदस्य घर में सो रहे थे। उनका पालतू कुत्ता घर के बाहर था। रात करीब 2 बजे अचानक मोहल्ले के कुत्तों की भोंकने की आवाज आई।

चोर की आशंका पर जब मीनाबाई ने दरवाजा खोलकर देखा तो तेंदुए ने उनके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। वह उसे गर्दन से दबाकर खेत की तरफ भाग गया। उन्होंने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को भी दी। तेंदुए के खौफ के सामने कोई भी दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इसके बाद सुबह खेत में कुत्ते को तलाश करने की कोशिश भी की लेकिन वह नही मिला।गौरतलब है की एक दिन पहले शनिवार रात में भी तीन टेकरी क्षेत्र में तेंदुए ने एक गाय का शिकार किया था। इसके साथ ही पुलिस थाने में से भी तेंदुआ लगातार दो कुत्तो का शिकार कर चुका है। इसमें एक बार तो आवासीय क्वार्टर से होकर तेंदुआ निकला था, लेकिन अब तो तेंदुआ रहवासी क्षेत्र में भी कुत्तों का शिकार कर रहा है।ऐसे में अब क्षेत्रवासियों में भी दहशत का माहौल है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here