Home मध्यप्रदेश Police arrested 2 accused for betting at different places | अलग-अलग स्थानों...

Police arrested 2 accused for betting at different places | अलग-अलग स्थानों पर सट्‌टे का दावं लगाते 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

34
0

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोतवाली पुलिस ने 2 जगह से 2 आरोपियों को सट्‌टा खेलते हुए गिरफ्तार किया है।

कोतवाली TI अरविंद कुजूर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चित्रा टाकीज के पास मऊ दरवाजा पर 59 वर्षीय आरोपी और दूधनाथ मंदिर के पास से हार-जीत की बाजी का दाव लगाते हुए सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों से सट्टा-पर्ची हिसाब का लेखाजोखा कागज़ात सहित 3170 रुपए जब्त कर आरोपी के खिलाफ़ सट्टा अधिनयम के तहत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया है।

इधर, दूसरे मामले में भी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महल तिराहा के पास से छापा मारा है। यहां से लोधी कुईया निवासी 42 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर जुआ सट्टा अधिनयम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

कोतवाली TI अरविंद कुजूर, प्रधान आरक्षक-राजनारायण भट्ट, जुगल किशोर, अरविंद कुशवाहा, मनोज साहू, सतेन्द्र सिंह परिहार, जगदीश यादव, दुबेश सोनकर, आरक्षक- आशीष खरे ने कार्रवाई की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here