[ad_1]
रतलाम20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुलिस चौकी घेरने और प्रदर्शन के दौरान ‘सर तन से जुदा’ के आपत्तिजनक नारे लगाने के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन सामने आया है । सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों की पहचान कर उनकी धरपकड़ शुरू हो गई है। पुलिस प्रशासन ने 1 दर्जन असामाजिक तत्वों को राउंड अप किया है। इसमें माहौल खराब करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इमरान उर्फ सुक्का पिता रियासत अली (40) निवासी पुरोहित जी का वास, जावेद उर्फ लंबू उर्फ गमला पिता इस्माइल (34) मराठों का वास एवं जुबेर ऊर्फ जुब्बा पिता मुमताज अली शेरानी (35) निवासी शेरानीपुरा रतलाम को गिरफ्तार किया है। आरोपी इमरान पर पूर्व में 39, जावेद पर 20 एवं जुबेर पर 5 प्रकरण दर्ज हैं। प्रारंभिक तौर पर तीनों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल बीते बुधवार रात सोशल मीडिया पर इस्लाम को लेकर की गई टिप्पणी पर भड़के मुस्लिम समुदाय के प्रदर्शन के दौरान सर तन से जुदा के नारेबाजी मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया था । मामला संज्ञान में आने के बाद नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस से चर्चा में कहा था कि यह राजस्थान नहीं है और ना ही यहां कांग्रेस की सरकार है। यह मध्यप्रदेश है। आतंकी नारेबाजी करने वालों को 24 घंटे में पता चल जाएगा। ऐसे लोग समझ जाएं वरना तन से क्या-क्या जुदा हो जाएगा उनको समझ नहीं आएगा ।
यह था मामला
सोशल मीडिया पर एक युवती के अकाउंट से इस्लाम से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसे लेकर कुछ लोग हाट रोड स्थित पुलिस चौकी पहुंचे थे। लेकिन देखते ही देखते आक्रोशित लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और नारेबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान नारेबाजी कर रहे कुछ युवकों ने ‘गुस्ताखी नबी कि एक ही सजा, सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए। पुलिस चौकी घेरने की सूचना मिलने पर शहर के अन्य थानों से पुलिस फोर्स के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली युति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लाउडस्पीकर भीड़ को पढ़ कर सुनाई गई थी। इसके बाद आक्रोशित लोग हटे थे।
[ad_2]
Source link



