[ad_1]
मुरैना17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना में लालौर रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा मिला। सिविल लाइन थाना पुलिस को जैसे ही शव के होने की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि शव का एक पैर कटा हुआ है। पुलिस ने शव को पीएम हाउस पर भेज दिया। शव की पहचान हो चुकी है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना रविवार की है।
बता दें कि, बनवारी लाल पुत्र रामजीलाल, निवासी ग्राम किर्राच रोड पोरसा, परसुराम कॉलोनी में अपने परिवार वालों के साथ रहते थे। शनिवार की सायं को 5 बजे मोटरसाइकिल घर रखने के बाद रात भर घर पर वापस नहीं लौटे तो परिवार वालों ने फोन पर संपर्क किया लेकिन कहीं कोई अता पता नही चला। रविवार की सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस ने परिवार वालों को मृत व्यक्ति की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृत व्यक्ति के शव को पीएम हाउस लाया गया। परिजनों का कहना है कि बनवारी लाल शर्मा पेशे से सुमावली के स्कूल में शिक्षक थे, किसी ने उनकी हत्या कर उनकी लाश रेलवे ट्रैक के पास डाल दी हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।
[ad_2]
Source link



