[ad_1]
दतिया43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर कार्य के चलते अप व डाउन दोनों तरफ की गाड़ियां रूट पर नहीं दिखेंगी। इससे यात्रियों को असुविधा होना तय है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (झांसी) के प्लेटफार्म नंबर चार पर वॉशेबल एप्रोन का निर्माण किया जाना है। इसके चलते अन्य रूट की गाड़ियां तो बाधित होगी ही। ग्वालियर से चलकर बरौनी की ओर जाने वाली 11123 बरौनी मेल 21 अगस्त से 24 नवंबर तक रूट पर नहीं आएगी। बल्कि यह ग्वालियर से चलकर भिंड, इटावा, कानपुर होते हुए बरौनी निकल जाएगी। इसके अलावा बिहार के बरौनी से ग्वालियर की ओर जाने वाली 11124 बरौनी मेल भी रूट पर नहीं दिखेगी। यह गाड़ी बरौनी, कानपुर से इटावा, भिंड होते हुए सीधे ग्वालियर पहुंचेगी।
गौरतलब है कि बरौनी मेल का रूट ग्वालियर से डबरा, दतिया व झांसी होते हुए कानपुर व बरौनी है। इस बदलाव के चलते गाड़ी डबरा, उरई, दतिया, झांसी नहीं जाएगी। यही हाल वापसी का रहेगा।
[ad_2]
Source link

