Home मध्यप्रदेश Attack of jackals in Dahida of Raisen | बड़ी संख्या में पशु हुए जख्मी,...

Attack of jackals in Dahida of Raisen | बड़ी संख्या में पशु हुए जख्मी, पशु चिकित्सालय में नहीं है रेबीज के इंजेक्शन

11
0

[ad_1]

रायसेन19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांची विकास खंड के ग्राम पंचायत सरार के अंतर्गत आने वाले दहीडा में तीन सियार ने गांव के पालतू पशुओं पर हमला कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में पशु जख्मी हो गए।

इस संबंध में ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों से बात की तो पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों का कहना है कि एंटी रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है, निजी खरीद कर लगाना पड़ेंगे। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

2 महीने पहले भी सियार ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

श्ग्राम पंचायत के सरपंच नरेश चौधरी ने बताया कि रविवार को पशु घर में बंधे थे तभी तीन सियार ने उन पर हमला कर दिया। जिससे जगह-जगह सियार ने दांत गड़ा दिए पशु जख्मी हो गए।

अब ऐसे में अगर पशुओं को जल्दी एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया तो वह मर सकते हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान होगा क्योंकि भैंस गाय और बकरी घायल हुए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here