Home मध्यप्रदेश Indore will be connected at 2 places on Delhi-Mumbai Expressway | गरोठ...

Indore will be connected at 2 places on Delhi-Mumbai Expressway | गरोठ और गोधरा होंगे कनेक्टिंग पॉइंट,आउटर रिंग रोड के निर्माण पर निर्णय जल्द

13
0

[ad_1]

इंदौर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर में नए बाइपास के निर्माण पर जल्द ही निर्णय होगा। सांसद शंकर लालवानी ने राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस पर जल्द निर्णय लेने का अनुरोध किया है। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर इंदौर की कनेक्टिविटी दो जगह से होगी। सांसद लालवानी और गडकरी की मुलाकात में इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई है।

इंदौर में आउटर रिंग रोड यानी नया बाइपास बनाने के लिए NHAI के अधिकारियों ने 140 किलोमीटर के नए मार्ग का प्रस्ताव भेजा है। जिस पर सांसद लालवानी ने नितिन गडकरी से जल्द ही निर्णय लेने का अनुरोध किया है। इस बाइपास को अगर मंजूरी मिलती है तो यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बाइपास होगा। इसके अलावा इस मुलाकात में एक महत्वपूर्ण बात यह निकलकर आई की इंदौर को अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दो जगह से जोड़ा जाएगा। ये दो जगह गरोठ और गोधरा होंगे।

प्रतिकात्मक मैप।

प्रतिकात्मक मैप।

बता दें कि इस विषय को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने कुछ वर्ष पहले केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा था। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि आज दो विषयों पर माननीय नितिन गडकरी जी से मुलाकात हुई है और इंदौर के आउटर बाइपास पर उन्होंने जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से गोधरा के पास इंदौर को एक और कनेक्टिविटी मिलेगी।

एक्सप्रेस वे पर इंदौर को इन दो जगहों से मिलेगी कनेक्टिविटी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाया गरोठ इंदौर को जोड़ने की तैयारी हो चुकी है। साथ ही एक और नया रास्ता बनाया जाएगा, जो सीधे गोधरा के पास इंदौर को जोड़ेगा यानी अगर इंदौर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पकड़कर दिल्ली तक पहुंचना है तो वाया गरोठ जाना होगा और सूरत, वडोदरा होते हुए मुंबई जाने के लिए वाया गोधरा एक नया रास्ता बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here