[ad_1]
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भेल श्रमिकों ने शनिवार को प्रदर्शन किया।
भेल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन के बैनरतले शनिवार को बीएचईएल के फाउंड्री गेट पर भेल के श्रमिकों ने वेतन वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किया। वे वेतन कटौती होने से नाराज थे। उन्होंने मांग का निराकरण नहीं होने पर सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी भी दी।
यूनियन के अध्यक्ष प्रशांत पाठक और कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया, पिछले दो साल से पूर्व में कई गई वेतन कटौती को वापस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में सीटू के मध्यप्रदेश महासचिव प्रमोद प्रधान, पूषण भट्टाचार्य, पीएन वर्मा, लोकेंद्र शेखावत, यूनियन के पदाधिकारी अजय सोनकर, कमलेश गुप्ता,आरिफ खान, रमेश चौहान, फिरोज खान, अवधेश कुशवाह, इंद्राल पटेल, मलखान मालवीय आदि मौजूद थे।
हर महीने 26 हजार रुपए मिलने चाहिए
कार्यवाहक अध्यक्ष अली ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 9 वर्ष में न्यूनतम वेतन पुनरीक्षण नहीं किया है। इसे तत्काल लागू किया जाए। कोल इंडिया भी केंद्र सरकार का उपक्रम है और बीएचईएल भी, लेकिन अफसोस भेल के श्रमिकों से तीन गुना ज्यादा वेतन वहां दिया जा रहा है। हमारी मांग है कि जल्द राज्य सरकार पुनरीक्षण और एक हाई कमेटी गठित कर भेल के श्रमिकों का वेतन 26 हजार रुपए प्रतिमाह लागू करें। इस पर जल्द फैसला नहीं होने पर श्रमिकों को सीएम हाउस जाने पर मजबूर होना पड़ेगा।
[ad_2]
Source link



