Home मध्यप्रदेश 3 killed in truck and bus collision | सागर में PM के...

3 killed in truck and bus collision | सागर में PM के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, बस ने साइकिल सवार तो ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा

33
0

[ad_1]

सागर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बस की टक्कर में साइकिल सवार की मौत। मौके पर लगी लोगों की भीड़। - Dainik Bhaskar

बस की टक्कर में साइकिल सवार की मौत। मौके पर लगी लोगों की भीड़।

सागर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पीएम के कार्यक्रम में जा रही बस ने साइकिल सवार को कुचल दिया तो ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हफसिली निवासी हीरालाल पुत्र ग्याप्रसाद पटेल उम्र 45 साल साइकिल से राशन लेकर घर लौट रहा था। तभी खुरई रोड पर डीपीएस स्कूल के सामने पीछे से आ रही बस क्रमांक एमपी 32 पी 0165 ने साइकिल को टक्कर मार दी।

घटना में हीरालाल पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद बस चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद लोगों ने जमा लगा दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। वहीं शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव का पीएम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया। मामले में मोतीनगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
दूसरी घटना में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दो लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भानगढ़ क्षेत्र के ग्राम पालीखेड़ा निवासी जितेंद्र पुत्र मुलायम सिंह यादव उम्र 56 साल अपने साथी बबलू पुत्र नरेश आदिवासी उम्र 42 साल के साथ बाइक क्रमांक एमपी 15 एनसी 3355 पर सवार होकर भानगढ़ से खिमलासा, मालथौन होते हुए फोरलेन से ढाना पीएम के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे। तभी कैंट थाना क्षेत्र में गढ़पहरा तिराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 9886 ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार बबलू और जितेंद्र को गंभीर चोटे आई। जिससे दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं कार्रवाई कर ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here