[ad_1]
सिवनी19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने ब्लेड से अपना गला रेत लिया। उसे लहूलुहान अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा में भर्ती कराया गया है।
छपारा थाना क्षेत्र के भीमगढ़ पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले भीमगढ़ कॉलोनी में महेश वरमैया पिता ददुआ वरमैया (32) ने अज्ञात कारणों से ब्लड से अपना गला रेत लिया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने छपारा पुलिस और 108 वाहन में दी।
जहां सूचना के बाद 108 एंबुलेंस में युवक को लहूलुहान अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से छपारा अस्पताल लाया गया। 108 के ईऍमटी प्रतुल श्रीवास्तव और पायलट सुख चैन सरयाम तुरंत युवक अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है। प्रतुल श्रीवास्तव बताया कि ब्लेड से कई घाव अपने गले में करने के बाद नसों को खुद ही नोचना शुरू कर दिया। जिसके हाथों को बांधकर अस्पताल लाया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
टना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर कैसे यह घटना हुई। युवक ने किन कारणों से यह कदम उठाया।



[ad_2]
Source link



