[ad_1]
इंदौर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंदौर में सफाईकर्मियों पर टिप्पणी करने वाले हाफीज शादाब खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ आज मौलाना हाफिज शादाब का चिमनबाग चौराहे पर पुतला दहन किया।
इस दौरान विधायक विजयवर्गीय ने कहा कि हम विषैले दानव को इस शहर में पनपने नहीं देंगे वाल्मीकि समाज हिंदू समाज का अभिन्न अंग है। हम सब एक हैं। वाल्मीकि समाज परिश्रमी, पराक्रमी और स्वाभिमानी समाज है।
लेकिन कुछ आसामाजिक ताकतें सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब कर नफरत की दरार डालना चाहती हैं। हमें ऐसे लोगों से सतर्क रहना जरूरी है। हिंदू समाज के सभी लोगों से भी निवेदन करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि बेहद सतर्कता से वे अपनी एकता का परिचय दें। ऐसी मानसिकता वाले लोगों के विरोध में जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी उतरें।
देश में अगर सुख शांति और समृद्धि स्थापित करनी है तो हमें हिंदुत्व को मजबूत करना आवश्यक है। वाल्मीकि समाज की मेहनत से इंदौर देश में नं 1 आता रहा है, जबकि ऐसे मौलानाओं का सकारात्मक विकास कार्य में क्षण भर का भी योगदान नहीं रहता।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ मौलाना हाफिज शादाब का चिमनबाग चौराहे पर पुतला दहन किया।
मकान ढहाने की मांग
मौलाना का विरोध करने हुए वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ विधायक ने प्रशासन से मौलाना का मकान तोड़ने की मांग की और कहा कि इंदौर शहर से उसका नामो निशान मिटाया जाए।
महाकाल भगवान की सवारी के दौरान थूकना, लव जिहाद, वाल्मीकि समाज को लेकर विवादित शब्द का उपयोग कर हिंदू समाज को बांटने की कोशिश करना, ये सब आतंकवादी संगठनों की बड़ी साजिश है। इसको भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कभी सफल नहीं होने देंगे।
वासुदेव कुटुंभकम-सबका साथ सबका विकास यह भाजपा की विचारधारा है। ऐसी आतंकवादी ताकतों से लड़ने के लिए हिदुत्व की विचारधारा को मजबूत करना होगा जिससे की देश में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे। पुतला दहन करने के लिए बड़ी संख्या में वाल्मीकि समाज के लोग और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।
[ad_2]
Source link

