Home मध्यप्रदेश Transfers of long standing accountants and clerks in DEO and schools in...

Transfers of long standing accountants and clerks in DEO and schools in Narmadapuram | नर्मदापुरम में डीईओ और स्कूलों में लंबे समय से जमे अकाउंटेड और क्लर्क के तबादले

45
0

[ad_1]

नर्मदापुरम40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar

प्रतीकात्मक तस्वीर।

नर्मदापुरम शिक्षा विभाग में स्कूल व कार्यालयों में लंबे समय से जमे अकाउंटेड और क्लर्क के तबादले हुए। जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन ने 17 अकाउंटेड और क्लर्क के तबादले के आदेश जारी किए। जिसमें पीसी तिवारी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शासकीय उमावि रामपुर, नीलेश बाउसिया को बीईओ दफ्तर नर्मदापुरम से डीईओ ऑफिस रमसा, संजीव पटेल काे शासकीय उमावि रामपुर से डीईओ कार्यालय, दीपक चंद्रोल शासकीय उमावि जुमेराती से डीईओ कार्यालय, मुकेश तिवारी शासकीय एसएनजी स्कूल से डीईओ कार्यालय, हरीश पटेल शासकीय उमावि कन्या इटारसी से डीईओ कार्यालय, आरके सैनी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग नर्मदापुरम से एसपीएम स्कूल, महेश कुमार दुबे शासकीय उमावि पीपरपानी से शासकीय उमावि मटकुली, डीके सुलेखिया संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम से डीईओ कार्यालय, एमपी आर्य डाइट पचमढ़ी से डीईओ कार्यालय, नीरज कुमार धुर्वे डाइट पचमढ़ी से डीईओ कार्यालय नर्मदापुरम, हरिकिशोर वर्मा शासकीय कृषि उमावि पवारखेड़ा से डीईओ कार्यालय, रामप्रसाद गिरी शासकीय उमावि एसपीएम से डीईओ कार्यालय, आरएस धुर्वे डीईओ कार्यालय से शासकीय उमावि एसएनजी, मनोज पुरोहित संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम से शासकीय कन्या उमावि जुमेराती, हर्ष हनोतिया शासकीय उमावि एसएनजी से संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम व आनंद नागवंशी शासकीय एसजेएल उमावि सोहागपुर से शासकीय उमावि पीपरपानी भेजा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here