Home मध्यप्रदेश One arrested while intoxicated with smack: looking for a supplier | नशे...

One arrested while intoxicated with smack: looking for a supplier | नशे की पुड़िया उपलब्ध करवाने वाले को खोज रही पुलिस

14
0

[ad_1]

मंदसौर38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर की शामगढ़ थाना पुलिस ने स्मेक का नशा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे नशे की पुड़िया और अन्य सामग्री जब्त की गई है। शामगढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुरुवार रात में गश्त के दौरान शामगढ़ के कालाखेत क्षेत्र में इरफान पिता अयूब पठान उम्र 22 साल निवासी कचहरी मोहल्ला माताजी मंदिर के पास शामगढ़ को स्मैक जैसे नशीले पदार्थ का नशा करते हुए मौके से गिरफ्तार किया है।

पता चला है कि आरोपी आदतन नशेड़ी और स्मैक जैसे नशीले मादक पदार्थ का नशा करता है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी नशे का समान कहां से लेकर आया था पुलिस की पूछताछ कर रही है। उधर पुलिस नगर में नशे की पुड़िया उपलब्ध कराने वाले आरोपियों की तलाश भी कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here