[ad_1]
मनीष रिझवानी.इंदौर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ठाकुर मोहनलाल साईं
इन दिनों पूरे देश में चालीहा महोत्सव बनाया जा रहा है, उसी के तहत इंदौर में भी झूलेलाल मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सिंधी समाज में इस बड़े पर्व में समाजजन भजन-कीर्तन के साथ भक्ति में डूबे हुए हैं। इसी के चलते वीर सावरकर रोड स्थित श्री जुगल प्यारी थान साहिब भगवान झूलेलाल मंदिर में 11 अगस्त को रात 8:30 बजे से नागपुर के ठाकुर मोहनलाल साईं का सत्संग होगा, वे इस दौरान भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान सबसे पहले भजन और फिर अर-तक साहिब, आरती, सत्संग, पल्ल, बेहराना साहिब वह अंत में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम होगा।
नागपुर के ठाकुर मोहनलाल साईं का सत्संग सनुने के लिए समाजजन में काफी उत्साह है। इसके लिए इंदौर के आसपास के गांवों से भी लोग मंदिर पहुंच रहे हैं।
[ad_2]
Source link

