Home मध्यप्रदेश After August 20, the possibility of new monsoon system will have to...

After August 20, the possibility of new monsoon system will have to wait for heavy rain | उमस से लोग परेशान, 20 अगस्त के बाद अच्छी बारिश की संभावना

15
0

[ad_1]

शाजापुर (उज्जैन)37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाजापुर जिले में झमाझम बारिश की दरकार है, किसानों को फसल के लिए पानी चाहिए लेकिन मौसम विभाग की माने तो 20 अगस्त के बाद ही मानसून का नया सिस्टम बनेगा और उसके बाद झमाझम बारिश की संभावना है। 20 तक वर्षा की संभावना कम है, इस बीच कहीं कहीं हल्की वर्षा संभावित है। बारिश न होने से गर्मी का एहसास हो रहा है। उमस से लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक 20 प्रतिशत बारिश कम हुई है।

आसमान में बादल भी छा रहे हैं और धूप भी निकल रही है। बारिश की इस समय फसल के लिए बहुत जरूरत है। बारिश न होने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ सत्येन्द्र धनोपिया ने बताया झमाझम बारिश 20 अगस्त के बाद ही संभावित है। नया मानसूनी सिस्टम बनने के बाद जिले में बारिश होगी। तब तक हल्की बारिश की संभावना है।

जिले में 11 जुलाई तक 523.6 मि.मी. वर्षा हो चुकी है। पिछले वर्ष की तुलना में 01 जून से 11 जुलाई तक 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पिछले वर्ष इस अवधि में 651.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। 6 अगस्त से जिले में बारिश का यही स्थिति है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here