[ad_1]
रतलाम14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम में आज मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा 15 मार्च से 26 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 30 जून को घोषित किया गया था। जिसमें ग्वालियर के एक परीक्षा केंद्र को लेकर उठे विवाद के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परीक्षा परिणाम रोकने एवं पुनः परीक्षण किए जाने के निर्देश दिए थे। लेकिन भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को अब नियुक्ति की चिंता सताने लगी है। रतलाम में आज इस भर्ती परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट और रतलाम ग्रामीण विधायक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन देने पहुंचे चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि केवल एक सेंटर के परिणाम से उठे विवाद की वजह से पूरे मध्यप्रदेश के चयनित अभ्यार्थियों का हित प्रभावित हो रहा है। कई चयनित उम्मीदवार की परीक्षा देने की उम्र सीमा भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में नियुक्ति मिलने में हो रही देरी की वजह से हजारों चयनित उम्मीदवार अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। चयनित उम्मीदवारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से जल्दी से जल्दी परिणामों का पुनः परीक्षा करवा कर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति दिलवाने की गुहार लगाई है।
[ad_2]
Source link



