Home मध्यप्रदेश 78 thousand families are waiting for the budget in housing survey |...

78 thousand families are waiting for the budget in housing survey | आवास सर्वे में 78 हजार परिवार कर रहे बजट का इंतजार

36
0

[ad_1]

सीहोर27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पक्के मकान का सपना सजोंए ग्रामीणों का इंतजार कब खत्म होगा यह कह नहीं सकते क्योंकि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले को अभी तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं। अब ऐसे में लग रहा है कि योजना से हाल फिलहाल छूटे ग्रामीणों की बारिश और सर्दी कच्चे मकानों में ही कटने वाली है।

अप्रैल माह से नया वित्तीय शुरू हुए लगभग चार माह बीत चुके हैं लेकिन विभाग को टारगेट नहीं मिलने से नए नए आवास स्वीकृत नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में गरीब और निम्न आय वाले परिवार आवास से वंचित हैं।

सर्वें में जुड़े 78 हजार परिवार, आवास का इंतजार

आवास का लाभ पाने के लिए लोग आवेदन कर रहे हैं लेकिन बताया यह जा रहा है कि सर्वे सूची में शामिल नामों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। सर्वे l सूची के बाद आवास प्लस सर्वे में 53 हजार परिवारों को शामिल किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री जन आवास योजना सर्वे जो 25 हजार परिवार के नाम जोडे गए। इस प्रकार कुल 78 हजार परिवार सर्वे सूची में शामिल हैं। जिनको आवास योजना में लाभ मिलेगा।

पिछले वित्तीय वर्ष में प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले को 15 हजार आवास निर्माण कराने का लक्ष्य स्वीकृत हुआ था, जबकि सर्वे सूची में 78 हजार हितग्राही शामिल हैं, वहीं आए दिन हितग्राही कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांग कर रहे हैं, कि उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाया जाए।

एक नजर में आवास योजना

वर्ष 2016 में योजना की शुरुआत हुई थी तब से लेकर आज दिनांक तक 53 हजार 495 आवास जिले के प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 49 हजार 285 पूर्ण हो चुके हैं। 4 हजार 237 अभी अपूर्ण हैं। योजना के तहत आष्टा में 16 हजार 347 आवास, बुधनी 4 हजार , इछावर 10 हजार , भेरूंदा 1 हजार, सीहोर 8 हजार आवास अभी तक प्राप्त हुए हैं।

जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी का कहना है कि जल्दी योजना में नया बजट मिलने वाला है, सर्वे सूची में जो नाम हैं, उन्हें ही ये आवास मिलेंगे, केन्द्र सरकार के पोर्टल में आवास सिलेक्ट होते हैं, नये नाम हम नहीं जोड़ सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here