[ad_1]
नीमच11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुधवार शाम को नीमच नगर पालिका कार्यालय पर बड़ी संख्या में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया। अपने के माध्यम से बताया की वे त्यौहारी सीजन में कमल चौक से लेकर भारत माता चौराहा तक बड़ी संख्या में राखी का व्यवसाय फुटपाथ पर दुकान लगाकर करते आ रहे हैं।
मगर इस बार नगर पालिका ने उन्हें अनुमति नहीं दी है। इससे छोटे दुकानदार परेशान है। छोटे दुकानदारों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द दुकान लगाने की अनुमति दी जाए। यदि उन्हें फुटपाथ पर व्यवसाय करने की अनुमति नहीं दी जाती है। तो आगे वे आंदोलन करेंगे, दुकानदारों का कहना है कि नगर पालिका कर्मचारियों ने उन्हें इस बार दुकानें नहीं लगाने दी है। दुकानदारों ने बताया कि उन्हें नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को व्यापारी की संस्था कैट द्वारा शहर के प्रमुख बाजार में स्थायी दुकान करने वाले दुकानदारों के साथ एक ज्ञापन दिया गुण था। जिसमें त्योहारी सीजन के दौरान फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं देने की मांग की गई थी, ओर कहा था कि से इससे उनका व्यवसाय प्रभावित होता है। उनके यहां आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी होती है। इससे यातायात व्यवस्था के भी बाधित होती है। छोटे दुकानदारों को एक निर्धारित स्थान आवंटित कर दुकान लगाने की अनुमति दिए जाने की मांग कैट द्वारा की गई थी।

[ad_2]
Source link

