Home मध्यप्रदेश Procession taken out on tribal day | विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन,...

Procession taken out on tribal day | विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन, समस्त आदिवासी संगठन ने मनाया जश्न

43
0

[ad_1]

बैतूल31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आदिवासी दिवस पर आज बैतूल में समस्त आदिवासी संगठन ने बड़े जुलूस का आयोजन किया। इस दौरान अपनी विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन भी कलेक्टर के नाम सौंपा गया है। संगठनों ने जिले के आदिवासी समुदाय के शैक्षणिक, सामाजिक, रोजगार संबंधी समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है।

आदिवासी दिवस के मौके पर आज संगठनों ने स्थानीय रैन बसेरे से बड़ी रैली का आयोजन किया।यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में सैकड़ों के तादाद में आदिवासी महिला पुरुष शामिल हुए। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजीव कहार को सौंपा।

यह की गई मांगे

  • भू-अभिलेखों के ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के दौरान आदिवासियों के पैतृक मूल वारसानों के नाम के साथ गैर आदिवासियों के नाम और मंदिर या ट्रस्ट के नाम आदिवासी भू मालिकों के खसरा एवं सर्व नम्बर में दर्ज करा दिये गये है। इस प्रकार की गई हेरा फेरी को दुरूस्त किया जावे
  • गैर आदिवासियों ने आदिवासी महिलाओं से विवाह संबंध बनाकर उन आदिवासी महिला पत्नियों के नाम से आदिवासियों की जमीन और जायजाद खरीदकर रजिस्ट्री कर ली गई है, उन्हें निरस्त किया जाए।
  • भू माफिया द्वारा आदिवासियों की जमीन पर अवैध कब्जा करके आदिवासी के नाम से क्रय / रजिस्ट्री करके प्लाट बेचने और खरीदने का काम भारी मात्रा में किया जा रहा है, इसे अभियान चलाकर चिंहित करके दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जावे ।
  • आदिवासी क्षेत्रों में जितने भी स्टोन क्रेशर, गिट्टी खदाने संचालित की जा रही है, उन जमीनों की भू स्वामित्व की जाँच किया जावे तथा आदिवासी भू-स्वामी की जमीन पाये जाने पर उस स्टोन क्रेशर / गिट्टी खदान को बंद कराया जाए।
  • आदिवासी क्षेत्रो में संचालित ईंट भट्टे आदिवासी भू-स्वामियों के जमीन पर अवैध रूप से गैर आदिवासियों के द्वारा चलाये जा रहे हैं तो ऐसे सभी ईट भट्टो का स्वामित्व और मालिकाना हक सम्बंधित भू-स्वामी आदिवासी को दिया जावे।
  • जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल में वर्षो से बंद विधि पाठ्यक्रम को पुनः प्रारंभ किया जाए।।
  • कन्या महाविद्यालय सदर बैतूल में आगामी शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 से गणित संकाय, जीव विज्ञान संकाय तथा वाणिज्य संकाय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाएं संचालित की जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here