Home मध्यप्रदेश fracture in police custody | जिला जेल के गेट से पुलिस को...

fracture in police custody | जिला जेल के गेट से पुलिस को लाैटाया,जेलर ने कहां मेडीकल लाकर दिखाओ

38
0

[ad_1]

इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के छोटी ग्वालटोली थाने से वसूली ओर मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस उसे लेकर थाने आ गई। यहां आरोपी की यहां कमर में फैक्चर होने के चलते , मंगलवार शाम उसे जिला जेल में दाखिल कराने के लिये पुलिसकर्मी पहुंचे। एंबुलेस में लेटे होने के चलते उसे जेलर ने मेडीकल सटीफिर्केट मांगा। जिस पर पुलिसकर्मी जबाब नही दे पाए। जेलर ने पुलिसकर्मियों आरोपी को अनफिट बताते हुए वापस भेज दिया। फिलहाल पुलिस अब उसका एमवाय में उपचार करा रही है।
छोटी ग्वालटोली थाने के पुलिसकर्मी राजेश अपने साथ एमवाय में मंगलवार देर शाम मुल्तजीम(19) पुत्र शहजाद रसीद निवासी बांदा कंपाउड को लेकर पहुंचा। यहां मेडीकल के दौरान उसकी कमर में फैक्चर बताया गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। बताया जाता है कि मुल्तजीम को मंगलवार को जेल में दाखिल कराने सिपाही पहुंचे थे। जहां अनफिट होने की बात पर पुलिसकर्मियों को वापस भेज दिया गया।
कोर्ट में किया था सरेंडर
मुल्तजीम के मामले में जानकारी मिली है कि उसने कोर्ट में सरेंडर किया इसके बाद छोटी ग्वालटोली पुलिस उसे थाने ले आई। इसके बाद थाने से कारवाई करने के बाद मंगलवार को उसे जिला जेल भेजा गया था।
वारंट लेकर पहुंचे थे,अनफिट था वापस भेजा
इस मामले में जिला जेल के जेलर आलोक वाजपेयी ने बताया कि शाम 5 बजे के लगभग पुलिसकर्मी एक आरोपी को लेकर आए थे। वह चलने फिरने लायक स्थिती में नही था। पुलिसकर्मियों के पास बस वांरट था। मैने मेडीकल का पूछा तो पुलिसकर्मियों ने इंकार कर दिया। जिसके बाद मैने मेडीकल रिपोर्ट लाने के साथ डॉक्टरो से लिखी हुई जानकारी मांगी वही मानव अधिकार आयोग का लेटर लाकर जेल में दाखिल कराने की बात कही। पुलिसकर्मी ने इस दौरान अपने अफसरों से बात की ओर आरोपी को अपने साथ लेकर चले गए। जिला जेल के जेलर का कहना है कि यह पता लगाना होगा कि पुलिस कस्टडी में तो फैक्चर नही हुआ।

नानी के यहां गिर गया था

इस मामले मेंं एसआई शुभम पांडे का कहना है कि जून माह से मुल्तजीम एक विवाद में फरार था। अपनी नानी के घर खंडवा में वह गिर गया। जिसमें उसके कंधे ओर कमर में चोट आई। जिसमें उन्हें फेक्चर था। ऐसी हालत में मंगलवार को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जिसमें उसकी गिरफ्तारी लेकर जिला जेल भेजा था।

फिर भेजा जिला जेल,डॉक्टरो के चेकअप के बाद लेगेें

रात में मुल्तजीम को एमवाय में भर्ती कराने के बाद पुलिसकर्मी बुधवार सुबह फिर से जिला जेल लेकर पहुंचे है। यहां जेलर आलोक वाजपेयी ने उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया। बताया जाता है कि अस्पताल के डॉक्टरो के चेकअप के बाद मुल्तजीम को दाखिल किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here