[ad_1]
भोपाल29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही आदिवासी दलित और अति पिछड़े वर्गों के साथ उत्पीड़न की घटनाओं के मामले पर आज भोपाल में बहुजन समाज पार्टी शक्ति प्रदर्शन करेगी इस कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर और यूपी की पूर्व सीएम मायावती के भतीजे आकाश आनंद शामिल होंगे भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर पार्क में प्रदेश भर के बीएसपी कार्यकर्ता एकत्रित होकर राजभवन की ओर कूच करेंगे
12 बजे होगी जनसभा, अंबेडकर पार्क से राजभवन तक पैदल मार्च
दोपहर करीब 12:00 बजे अंबेडकर पार्क में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा इस जनसभा को बीएसपी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मध्य प्रदेश के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद राम जी गौतम प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार श्रीकांत और प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल, अवधेश प्रताप सिंह राठौर सहित तमाम नेता संबोधित करेंगे। इसके बाद पैदल राजभवन की ओर कूच करेंगे।
विश्व आदिवासी दिवस पर उठेगी अत्याचार के खिलाफ आवाज
बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा- आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी वर्ग और तमाम दूसरे पीड़ित शोषित वर्गों के साथ अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आज प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में भाजपा का शासन लगातार 18 साल से है और आदिवासियों,दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर बेतहाशा अन्याय और अत्याचार हो रहा है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है हाल ही में जब वीडियो वायरल हुए तब पता चला कि रीवा में दो आदिवासी नाबालिग बच्चियों के साथ रेप किया गया। इससे पुलिस प्रशासन पर भी प्रश्न चिन्ह है कि आपकी किस तरह की खुफियां एजेंसियां हैं जो ऐसे संगीन और गंभीर अपराधों को ट्रेस नहीं कर पातीं।

मंगलवार को बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार और श्रीकांत मौजूद रहे।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- यह भी सीधी की तरह शर्मसार करने वाला कृत्य है। खासकर मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज को टारगेट किया जा रहा है इसलिए बहुजन समाज पार्टी ने आदिवासी समाज को न्याय दिलाने के लिए और उनके ऊपर हो रहे अन्याय और अत्याचार को रोकने के लिए राज्यपाल को आज ज्ञापन सौंपने की तैयारी की है। जब भी प्रदेश के किस जिले में गांव में कोई अपराध किसी दबंग ने किया है तो उसकी आवाज उठाने का काम बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है।
बीजेपी कांग्रेस में बड़ा धार्मिक कौन, इसकी होड़ मची
कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कराने के आयोजन पर बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा वो यह जानते हैं ये जनता बहुत भोली – भाली है। कहीं ना कहीं ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में खाने-पीने का लालच देकर लोगों को बुलाया जाता है। और इससे भी वे अपना ही उल्लू सीधा करते हैं और लोग गुमराह हो जाते हैं। यह एक षड्यंत्र है। लेकिन गरीब जनता अब यह महसूस कर रही है कि कांग्रेस और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है यह दिखावे के लिए हिंदू – हिंदू कर रहे हैं। इनमें होड़ लगी हुई है कि हम धार्मिक कथाएं ज्यादा करा लें। किसकी कथा में ज्यादा लोग आ रहे हैं? इनको गरीब जनता से दलित, आदिवासियों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, अपर कास्ट के गरीबों से भी कोई लेना – देना नहीं है। इसलिए इस प्रदेश में आए दिन हत्या बलात्कार और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

दोपहर 12 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद 74 बंगले स्थित बसपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे और चुनिंदा पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे सेकंड स्टॉप स्थित अंबेड़कर जयंती पार्क में सभा को संबोधित करेंगे।
आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने से नहीं रुकेंगे आदिवासियों पर अत्याचार
मप्र में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- इस देश में सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति आदिवासी समाज से हैं। क्या राष्ट्रपति बनाने से आदिवासियों पर अत्याचार खत्म हो गए? मुख्यमंत्री बनाने से भी अत्याचार खत्म नहीं होगा। सही मायने में कानून के द्वारा कानून का राज स्थापित किया जाएगा। तब आदिवासी समाज पर अन्याय और अत्याचार खत्म होगा। यूपी में जब बहन मायावती की सरकार थी तब उन्होंने कितने अच्छे से लॉ एंड ऑर्डर कायम किया कि किसी के ऊपर पेशाब कर देना, किसी को मैला खिला देना, अंग काट देना। इस तरह की एक भी घटना उत्तर प्रदेश में नहीं हुई। लेकिन बीजेपी की सरकार में इस तरह की घटनाएं लगातार हुई हैं। और सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हुई है ।
[ad_2]
Source link

