Home मध्यप्रदेश 11 अगस्त तक बंद रहेगी आवाजाही, आम लोगों व मवेशियों का प्रवेश...

11 अगस्त तक बंद रहेगी आवाजाही, आम लोगों व मवेशियों का प्रवेश बंद | Field firing will be held in Chhota Jam from today

155
0

[ad_1]

खरगोन18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यदि आप छोटा जाम गेट होते हुए इंदौर जा रहे हैं तो रुक जाइए। आर्मी की फील्ड फायरिंग होने के कारण अगस्त माह के कुछ दिनों यह मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

छोटाजाम फील्ड फायरिंग रेंज में 7 अगस्त से 11 अगस्त और 26 अगस्त से 29 अगस्त तक सैनिकों द्वारा फील्ड फायरिंग का अभ्यास किया जाएगा। इसके चलते इन दिनों में यह क्षेत्र पर्यटकों, आम लोगों व मवेशियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इन दिनों में यहां प्रवेश न करने की चेतावनी भी जारी की गई है।

यह जानकारी आम जन तक पहुंचे के लिए पंचायत स्तर पर मुनादी कराई जा रही है। यह जिम्मा संबंधित क्षेत्र के पटवारी, पंचायत सचिव को दिया है। इसके लिए उन्हें बाकायदा पत्र जारी किया है। पटवारी, सचिव, चौकादार मुनादी कराएंगे। इसके लिए प्रशासन द्वारा पत्र भी जारी किया गया है।

प्राकृतिक नजरों से भरपूर है मार्ग

मंडलेश्वर वाया चोली से छोटा जाम होते हुए लोग महू-इंदौर का सफर दूरी कम होने से करते हैं। बारिश के दिनों में यह क्षेत्र हरियाली से लदा रहता है। प्रकृति का नजारा देखने के लिए भी कई पर्यटक यहां पहुंचते हैं। लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होने के चलते यह चेतावनी जारी की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here