[ad_1]
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

मुरैना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के रेलवे ट्रैक को पार करते समय एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार देर शाम की है।
बता दे कि, एक अज्ञात व्यक्ति रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था। जिस समय वह रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था उसी समय दिल्ली की तरफ से गोंडवाना एक्सप्रेस तेजी से वहां से गुजरी। युवक गोंडवाना एक्सप्रेस को नहीं देख सका और वह उसकी चपेट में आ गया। व्यक्ति के हाथ में एक पॉलीथिन थी जिसमें उसका सामान रखा हुआ था। सामान के नाम पर 1 जोड़ी कपड़ा और कुछ अन्य सामान था। जिन यात्रियों ने घटना देखी वै, सहम गए थे, उन्होंने बस इतना बताया कि अज्ञात व्यक्ति ट्रैक पार कर रहा था और ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही GRP थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने युवक की लाश को ट्रैक पर से उठवाया और मुर्दाघर में रखवा दिया। पुलिस युवक के सामान से उसकी पहचान पता करने की कोशिश कर रही है।
[ad_2]
Source link



