Home मध्यप्रदेश जज, पुलिस और बुजुर्ग के अलावा अन्य लोगों का निकाला पर्चा, दरबार...

जज, पुलिस और बुजुर्ग के अलावा अन्य लोगों का निकाला पर्चा, दरबार देखकर सभी लोग रह गए हैरान | Dhirendra Shastri exposed the two marriages of the elderly

39
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिमरिया हनुमान मंदिर प्रांगण में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने रविवार को अपना दिव्य दरबार लगाया, जिसमें हर कोई उनकी पर्ची निकालने की शैली देखकर दंग रह गया। उन्होंने सबसे पहले एक महिला को उसके नाम सहित बीच पंडाल से अपने दिव्य दरबार में बुलाया जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो गया इसके बाद महिला की समस्या सुनी और उसका समाधान भी पहले से ही पर्चे में लिखकर उसे दे दिया।

जज ने रखी समस्या, बोले हो जाएगा- निदान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छिंदवाड़ा से स्थानांतरित होकर विदिशा गए एक जज साहब को अर्जी लेकर बुला लिया जज साहब का जो कहना था वह है उन्होंने पहले ही परिचय पर लिख लिया था बाद में उनके बेटे से संबंधित समस्या को हल करने के कुछ उपाय उन्हें बताएं।

महिला पुलिस कर्मी को भी बुलाया

बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने अपने दिव्य दरबार में एक महिला पुलिसकर्मी को भी बुलाया। जहां उनके जीवन को संघर्षशील बताते हुए बिना माइक के कुछ उपाय बताएं । महिला पुलिसकर्मी के मन में जो चल रहा था वह पहले से ही बाबा ने परिचय पर लिख रखा था जिसे देखकर हर कोई आश्चर्य चकित हो गया।

दो पत्नी की खोली पोल

दिव्य दरबार में अर्जी लेकर पहूंचे सिवनी जिले के एक बुजुर्ग को उनकी अपेंडिक्स बीमारी के बारे में जानकारी दी वहीं बाबा ने उनकी दो पत्नियों की पोल खोल दी। जिससे हर कोई आश्चर्य से बाबा के दरबार की तरफ देखने लगा।

दरअसल दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे बुजुर्ग पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि आज बहुत बड़ा राज में आपका यहां खोलने जा रहा हूं, इसके बाद उन्होंने बताया कि उनकी दो पत्नी है, जिसकी जानकारी से पत्नियों को है, अपने बेटे को उन्होंने इसकी जानकारी नहीं दी है जिसके बाद हर कोई सन्न रह गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here