Home मध्यप्रदेश कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी, उसे बचाने पिता भी...

कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी, उसे बचाने पिता भी कुंड में कूदे, दोनों को पर्यटकों ने बाहर निकाला | Car fell in Lodhiya Kund

15
0

[ad_1]

इंदौर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदौर के नजदीक एक कुंड में कार गिरने से पिता-पुत्री घायल हो गए। घटना रविवार शाम 5 बजे सिमरोल से करीब 20 किमी दूर एक कुंड की है। कुंड के नजदीक कार पार्क करने के दौरान हादसा हुआ। कार में सवार पिता-पुत्री को वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने तैर कर बाहर निकाल लिया।

पुलिस के मुताबिक कार में 12 साल की बच्ची सवार थी। इसका हैंड ब्रेक नहीं लगा था। इतने में कार फिसलकर लोधिया कुंड में बोनट की ओर से नीचे गिर गई। उसे बचाने में बच्ची के पिता भी कुंड में कूद गए। यहां तैर रहे लोगों ने जैसे-तैसे पिता-पुत्री को तैर कर बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें एंबुलेस से निजी अस्पताल के लिये रवाना किया।

घटना सिमरोल के आगे घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड की है। यहां रविवार शाम करीब 5 बजे लाल रंग की कार से पति-पत्नी और उनकी 12 साल की बेटी पहुंचे थे। इस दौरान पति-पत्नी कार के बाहर खड़े हो गए। लेकिन उन्होंने कार का हैंड ब्रेक नहीं लगाया। इतने में कार अचानक फिसलते हुए आगे बढ़ी और कुंड में गिर गई। इसमें बैठी 12 साल की बच्ची अंदर से चिल्लाने लगी। पिता कार को रोकने पहुंचे लेकिन वे भी कार के पीछे-पीछे कुंड में जार गिरे।

चीख पुकार मची, लोगों ने बचाया
हादसे के दौरान यहां जमकर चीख पुकार मच गई। यहां आए लोगों को बचाने के लिये बच्ची की मां गुहार लगाने लगी। तभी कुंड में तैर रहे कुछ लोगों ने तुरंत बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें दूसरे पर्यटकों ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।

इंदौर के युवक ने बचाई जान
स्कीम नंबर 113 में रहने वाले सुमित मैथ्यू बताते हैं कि वह भी अपने भी दोस्तों के साथ यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे। अचानक हुए हादसे में वह कुछ समझ नहीं पाए। कार को गिरते ही उन्होंने अन्य लोगों की मदद से कार का गेट खोल कर बच्ची को बाहर निकाला। पिता पुत्री को ज्यादा चोट नहीं आई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here