Home मध्यप्रदेश आयुष्मान, संबल योजना के कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले...

आयुष्मान, संबल योजना के कार्ड बनाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Cheating case with 200 women

14
0

[ad_1]

मंडला12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नैनपुर की ग्रामीण महिलाओं के साथ धोखाधड़ी कर राशि आहरण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में नैनपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये गांव की महिलाओं से शासन की योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जालसाजी करते थे। उन्होंने नैनपुर के विभिन्न गांव से लगभग दो सौ महिलाओं को अपना शिकार बनाया। जिनके खाते से लगभग तीन लाख रुपये जालसाजी करते हुए निकाल लिए।

मामले तब खुला जब ग्राम बीजाटोला गौराछापर निवासी शकुन बाई मरावी ने नैनपुर थाना में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि उसके नाम का स्टेट बैंक नैनपुर के खाता में लाडली बहना योजना की राशी जमा होती है। शकुन बाई ने बताया कि ग्राम गुडरू थाना चांगोटोला जिला बालाघाट निवासी शैलेन्द्र सुलाखे व आकाश लिल्हारे ग्राम बीजाटोला गौराछापर के आंगनबाड़ी केन्द्र में आयुष्मान कार्ड व सम्बल कार्ड बनवाने का कहकर उसके दस्तावेज आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर, मोबाइल से ओटीपी नम्बर हासिल कर लिए गये।

आरोपियों ने उसके नाम का फर्जी खाता एयरटेल बैंक में खोलकर मोबाइल डेबिट कार्ड के माध्यम से उसके खाते की जमा राशि फर्जी तरीके से आहरण कर ली। इसी प्रकार ग्राम डुडुम माल, गौराछापर, रमगढी, पौडी थाना बम्हनी के अन्य लोगो से भी संबल कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर उनके दस्तावेजों का दुरूपयोग कर फर्जी खाता खोल कर करीबन 200 महिलाओं के खाते से लगभग तीन लाख रुपए आहरण कर लिए गए है।

शकुन बाई की शिकायत पर नैनपुर थाने में अपराध पंजी बद्ध कर आरोपियों शैलेन्द्र सुलाखे व आकाश लिल्हारे की तलाश की गई। जो ग्राम निवारी नैनपुर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के खातों से छलपूर्वक पैसा आहरित करना स्वीकार किया।

आरोपियों के पास से 2 लैपटॉप, 2 फिंगर प्रिन्ट डिवाइस, चार्जर, संबल कार्ड के फार्म, केनरा व इलाहाबाद बैंक के एटीएम कार्ड, मोबाइल, एक्सटेन्सन बोर्ड, मोटर साईकिल जब्त किए गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here