Home मध्यप्रदेश शहर कोतवाली से 2 और शामगढ़ से एक बाइक चोरी | The...

शहर कोतवाली से 2 और शामगढ़ से एक बाइक चोरी | The process of theft is not stopping

37
0

[ad_1]

मंदसौर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर में बाइक चोरी की वारदात नहीं थम रही है एक बार फिर से मंदसौर शहर में दो और शामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी की वारदात सामने आई है मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब पिकनिक स्पॉट के बाहर खड़ी बाइक (MP14 MS5313) को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए मामले में फरियादी मोनू पिता रमेश चंद्र कुमावत उम्र 21 साल निवासी नरसिंहपुरा मंदसौर की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।

इसी तरह शहर के नेहरू बस स्टैंड बालाजी मंदिर के पास से बाइक (MP14 MJ7301) को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए मामले में संजय पिता सुभाष चंद्र मंडोवरा उम्र 22 साल निवासी पानी की टंकी के पास कैलाश नगर कीटियानी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने चोरी का प्रकरण किया है।

वहीं शामगढ़ थाना क्षेत्र के दाल मिल कॉलोनी क्षेत्र से अंकित काला पिता प्रकाश चंद्र काला उम्र 27 साल निवासी दाल मिल कॉलोनी की बाइक (MP14 MX3561) को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गए शामगढ़ पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर बाइक चोर की तलाश शुरू की है ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here