Home मध्यप्रदेश कार से कर रहा था गांजे की तस्करी, कट्टे के साथ एक...

कार से कर रहा था गांजे की तस्करी, कट्टे के साथ एक युवक को भी दबोचा | Satanwada police station caught the ganja smuggler

34
0

[ad_1]

शिवपुरी32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले की सतनबाड़ा थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर को मय चार पहिया वाहन के रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजे को कार में छुपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने कार और गांजे को जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

सतनवाडा पर थाना प्रभारी जितेन्द्र चंदेलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र से गांजे की तस्करी होनी है। सूचना के बाद मय दल-वल के साथ पाठक होटल के पास मुखबिर द्वारा बताई गई सफेद रंग की कार (MP33C9063) को रोका गया था। कार को चला रहे ड्राइवर ने अपना नाम अभिषेक उर्फ सोनू जादौन पुत्र नारायण सिहं जादौन उम्र 33 साल निवासी पुरानी अनाज मण्डी के पास मगरौनी थाना नरवर का होना बताया था। कार को चेक किया तो ड्राइवर सीट के पीछे एक सफेद रंग का प्लास्टिक की बोरी रखी हुई थी जिसे खोल कर देखा तो उसमें 9 किलो 700 ग्राम गांजा भरा हुआ था जिसकी कीमत 90 हजार रुपये के लगभग है।

सतनवाडा पर थाना प्रभारी जितेन्द्र चंदेलिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह गांजे खेप मोहना से ला रहा था इस गांजे को वह नरवर और मगरौनी के क्षेत्र में खपाने का काम करता है। पुलिस ने 9 किलो 700 ग्राम गांजा और कार को जप्त कर आरोपी अभिषेक उर्फ सोनू जादौन पुत्र नारायण सिहं जादौन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध कट्टे के साथ पकड़ा युवक

इधर इंदार थाना पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया ने बताया कि आज रविवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति खतौरा में स्टेडियम के पास अवैध हथियार कट्टा लिये हुई कोई वारदात करने की नियत से खड़ा है। सुचना के बाद मौके पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड मिला। पूछताछ में युवक ने अपना नाम छोटू उर्फ आनन्दम पुत्र देवीलाल परिहार उम्र 26 साल निवासी खतौरा थाना इंदार का होना बताया। आरोपी के पास से देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड बरामद कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट कायम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्त्तार किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here