Home खास खबर Mp News: CM शिवराज नौगांव जन दर्शन यात्रा में बोले गरीबों का...

Mp News: CM शिवराज नौगांव जन दर्शन यात्रा में बोले गरीबों का दर्द शिवराज ही समझ सकता है, कमल नाथ नहीं…

16
0

केन-बेतवा लिंक परियोजना का कार्य जल्द ही शुरू होगा

नौगांव में नया सर्व सुविधा युक्त बस स्टैण्ड और लाड़ली बहना पार्क बनेगा

शासकीय इंजीनिरिग कॉलेज में कम्प्यूटर आईटी और इलेक्ट्रीकल ब्रांच खोली जाएगी

नौगांव, छतरपुर।  मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना 13 अगस्त से शुरू की जा रही है। उन्हें सीखने के दौरान प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपये स्पाईमेंड दिया जाएगा। प्रदेश में युवाओं के लिए 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है और आगे 50 हजार और पदोें पर भर्ती होगी। 

कांग्रेस बेईमानी कर रही है। कमल नाथ से सावधान रहना। तेंदुपत्ता तोड़ने वाली भाई-बहनों को जब मैंने उनके पैरों में चप्पल पहनाई तो कमल नाथ ने मजाक बनाया। कमल नाथ तो उद्योगपति हैं, वह गरीबों का दर्द क्या जाने? वे मजाक उड़ा रहे थे कि शिवराज तो जूता और चप्पल दे रहा है। कमल नाथ से मैं कहना चाहता हूं कि कमल नाथ, तुम नंगे पांव चलने वाले भाई बहनों का दर्द क्या समझो? उक्त बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विकास पर्व के अवसर पर छतरपुर जिले के नौगांव में आयोजित ‘जन दर्शन’ कार्यक्रम में कहीं। मुख्यमंत्री ने  431 करोड़ 57 लाख रुपये के 20 कार्यों लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनने 353 करोड़ 24 लाख रुपये के 11 कार्यों का लोकार्पण और 78 करोड़ 33 लाख रुपये के 9 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।  सीएम शिवराज ने कहा कि गरीबों का दर्द शिवराज ही समझ सकता है, कमल नाथ नहीं। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने जहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए तो वहीं नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंक दी। कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी अमित सांघी दिन भर नौगांव में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सडक़ों पर घूमते रहे। वहीं महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की चाहत रखने वाले नेताओं ने पूरे नौगांव शहर को अपनी तस्वीरों के पोस्टर से पाट दिया।  

5 किलोमीटर से ज्यादा का रोड शो, गौतम बंधुओं ने प्रदेश के मुखिया का त्रिशूल और डमरू भेंट कर किया आत्मीय स्वागत
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अगस्त को नौगांव में रोड शो के साथ एक आम सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने नगर में लगभग 5 किलोमीटर से ज्यादा का रोड शो किया मुख्यमंत्री जतारा से सभा कर करीब 6:15 बजे नौगांव पहुंचे नौगांव के बापू डिग्री तिराहा से रोड से प्रारंभ हुआ जो टीवी अस्पताल तिराहा, लेबर चौक, कल्याण दास चौराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए सभा स्थल बस स्टैंड पर समाप्त हुआ. रोड शो के दौरान कृष्णा यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ब्रजेन्द्र सिंह गौतम, पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने CM का भव्य स्वागत किया। छतरपुर जिले के नौगांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने महाराजपुर क्षेत्र के दावेदारों ne अपना जमकर जलवा दिखाया पर हकीकत है कि कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रजेन्द्र सिंह गौतम के सामने सभी बोने नजर आये। आज गौतम बंधुओं ने प्रदेश के मुखिया का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए त्रिशूल और डमरू भेंट किया और शिवराज ने भी गौतम बंधुओं को आशीर्वाद दिया.  ब्रजेन्द्र गौतम ने गरीबी भी देखी और खुद की ताकत पर बुंदेलखंड का देश में नाम कृष्णा विश्वविद्यालय को साकार रूप देकर किया। महाराजपुर विधानसभा से डॉ बृजेंद्र सिंह गौतम ही एक ऐसे संभावित प्रत्याशी के तौर पर नजर आ रहे हैं जो बीजेपी को वापसी दिलाने में सक्षम भी है। जिस तरह से पिछले कुछ महीनो में उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता और कार्यक्रमों को अंजाम दिया है उससे लोगों का सीधा जुड़ाव बृजेंद्र सिंह गौतम से हो गया है। अब 6 अगस्त को वह संत श्री रविदास जी महाराज का मंदिर निर्माण शुरू करने जा रहे हैं। जो एक सामाजिक समरसता का जीता जागता उदाहरण होगा।

 
अपनी-अपनी मांगों के साथ सीएम से लगाई गुहार
मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में कई संगठन और कर्मचारी अपनी-अपनी मांगों को लेकर भी पहुंचे। सरकारी स्कूलों में महज दो हजार रूपए के मासिक मानदेय पर भोजन बनाने वाली रसोईया बहनों ने भी अपने भैया शिवराज से मानदेय बढ़ाने की मांग की। हालांकि उनका मांग पत्र सीएम तक नहीं पहुंच पाया। ग्राम झींझन से आयीं विमला सेन ने बताया कि मासिक दो हजार रूपए में परिवार का भरण-पोषण नहीं हो रहा। मुख्यमंत्री हमारी कब सुनेंगे। इसी तरह ग्राम बिलहरी से आईं सुमन प्रजापति ने कहा कि मजदूर भी हमसे ज्यादा पैसा कमाते हैं। हम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूलों में भोजन बनाते हैं हमें कम से कम कलेक्टर दर के हिसाब से 400 रूपए प्रतिदिन तो मिलना ही चाहिए। आयोजन में आयीं ग्राम पुरवा की एक महिला पुंटी बाई ने कहा कि वे सुबह 10 बजे आयीं थीं जो लोग लाए थे उन्होंने खाने के लिए भी नहीं पूछा। एक विद्यार्थी साकेत रिछारिया ने मुख्यमंत्री से मांग उठाई है कि 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25 हजार रूपए दिए जाने चाहिए, तो वहीं नोगांव जन मोर्चा की ओर से एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए नौगांव के बंगलों के नामांतरण में लगी रोक को हटाने की मांग उठाई। 

रक्षा बंधन पर बहनों से संवाद करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा 10 तारीख को 1:00 बजे फिर मैं, आपके खाते में पैसा डालने आऊंगा। फिर राखी के 30 तारीख के मौके से 2 दिन पहले 28 अगस्त को टीवी के माध्यम से बहनों से मिलूंगा। 

मां, बहन, बेटी की इज्जत सबसे बड़ी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मां, बहन और बेटियों की इज्जत मेरे लिए सबसे बड़ी है। इसलिए मध्य प्रदेश में हमने एक कानून बनाया कि मासूम बिटिया के साथ अगर कोई दुराचार करेगा, गलत काम करेगा तो सीधा फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। उसे नहीं छोडूंगा और उनके घर पर भी मामा बुलडोजर चलवाएगा।

फिर भरे जाएंगे बहनों के फॉर्म

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी 21 से 23 वर्ष उम्र और ट्रैक्टर वाले परिवार की बहनों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। जो बहनें योजना में छूट गई हैं, अगले महीने से उनका रजिस्ट्रेशन फिर से किया जाएगा। सभी बहनों को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।

सभी को दिया जाएगा प्लॉट

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुनों टीकमगढ़ जिले वालों, ये शिवराज की गारंटी है कि जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है उनको पट्टा देकर रहने की जमीन का मालिक बनाऊंगा। भू—माफिया, बदमाशों को किसी भी कीमत पर नहीं छोडूंगा। उनके जमीन वापस ली जाएगी। पहले प्लाट का मालिक उसके बाद धीरे-धीरे मकान बनाया जाएगा।

एक हजार रुपये से स्वावलंबी बनेंगी बहना

सीएम शिवराज ने कहा कि बहनों भाइयों ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मुझे कहते हुए खुशी है कि मेरी बहनों ने लाड़ली बहना योजना की इस राशि का बढ़िया उपयोग किया है। बच्चों के काम में भी पैसा आया है। उसके साथ साथ किसी ने कहा, मैं सिलाई मशीन खरीदूंगी,किराने की दुकान खोलूंगी। 

हर बहन हर महीने 10 हजार रुपये कमाएगी

सीएम शिवराज ने कहा कि यह पैसा परिवार की जिंदगी भी बदलेगा और इसके साथ ही मेरा संकल्प है, बहनों की आमदनी हर महीने घर का काम करते हुए मुझे 10 हजार रुपये करनी है। अब पैसों का मैं इंतजाम कर रहा हूं और जैसे-जैसे इंतजाम होगा वैसे 1000 से बढ़कर साढ़े 1200 करूंगा, फिर साढ़े 1200 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाएगा। 1500 से बढ़ाकर साढ़े 1700 करूंगा। साढ़े 1700 से 2000 रुपये किया जाएगा। फिर 2000 से बढ़ाकर साढ़े 2200, साढ़े 2200 से बढ़ाकर 2500, 2500 से बढ़ाकर साढ़े 2700 फिर उसके बाद 3000 रुपये हर महीने दिए जाएंगे।

जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया आत्मीय स्वागत

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छतरपुर जिले के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के नौगांव में विकास पर्व के मौके पर आयोजित जनदर्शन और रोड शो  कार्यक्रम में शामिल हुए। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक झलक और अभिवादन के लिए  विशाल जनसमुदाय उमड़ पड़ा। नौगांव एवं क्षेत्र की जनता ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा  और फूल मालाओं से मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य स्वागत किया। नागरिकों ने सड़क के दोनों तरफ कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा की। मुख्यमंत्री ने रोड शो के दौरान रथ से उतरकर लाड़ली बहनों द्वारा बनाई गई राखी को स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया।महिलाओं ने अपने शिवराज भईया द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलने पर खुशी व्यक्त कर योजना के लिए आभार जताया। नौगांव की जनता के अपार स्नेह से मुख्यमंत्री श्री चौहान भी अभिभूत हुए। रोड शो के मौके पर नौगांव की गलियों और चौराहों पर भी अपार जनसमूह  मौजूद रहा । लोगों ने घर की छत से भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। जनसमूह द्वारा मुख्यमंत्री जिन्दाबाद और प्यारे भईया एवं प्यारे मामा जिन्दाबाद के नारे लगाए गए। लाड़ली बहनों के अलावा अन्य योजनाओं के लाभार्थी हितग्राहियो ने भी हाथों में तख्ती लेकर   अभिवादन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ रोड शो में केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, विधायक मलहरा श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, पूर्व मंत्रीद्वय श्री मानवेन्द्र सिंह एवं श्रीमती ललिता यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो बापू महाविद्यालय नौगांव से शुरू होकर सभा स्थल बस स्टैण्ड के समीप समाप्त हुआ।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here