Home मध्यप्रदेश Mp News:छतरपुर में करंट चार की मौत, खेत में पति-पत्नी-बेटी ने दम...

Mp News:छतरपुर में करंट चार की मौत, खेत में पति-पत्नी-बेटी ने दम तोड़ा तो ग्राम देवरी में युवक आया चपेट में – Mp News: Husband-wife And Daughter Died Due To Electrocution In Chhatarpur, Youth Died In Deori Village

38
0

[ad_1]

MP News: Husband-wife and daughter died due to electrocution in Chhatarpur, youth died in Deori village

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में करंट लगने से चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। एक घटना में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई तो दूसरी घटना में एक युवक ने करंट से दम तोड़ दिया। दोनों की घटनाएं बिजावर की हैं। 

जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले के बिजावर अनुविभाग क्षेत्र के सटई थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम कसार में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें पति-पत्नी और पुत्री सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल पिपरमेंट के खेत पर काम कर रहे हल्कू पिता छक्कीलाल रैकवार (56), फूला बाई पति हल्कू रैकवार (50) और काजल पिता हल्कू रैकवार (17) करंट की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों को जब पता चला तो वे तत्काल तीनों लोगों को सटई अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया।

दूसरे मामले में ग्राम देवरी के 26 वर्षीय अरुण प्रताप सिंह यादव की शुक्रवार सुबह खेत पर करंट लगने से मौत हो गई। इसे परिजन बिजावर अस्पताल लेकर आआये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इन दुखद घटनाओं से कसार और देवरी सहित आसपास के गांव में गमगीन माहौल है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here