Home मध्यप्रदेश मेयर स्ट्रीट में 28 दुकानें, रेस्टोरेंट, 2.5 मीटर का पाथवे तैयार होगा...

मेयर स्ट्रीट में 28 दुकानें, रेस्टोरेंट, 2.5 मीटर का पाथवे तैयार होगा महापौर ने किया निरीक्षण | Parking for 600 vehicles will be built at a cost of 11.36 crores

31
0

[ad_1]

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

श्री महाकाल लोक परियोजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत हरी फाटक ब्रिज के पास की 2.31 हेक्टर शासकीय भूमि पर पार्किंग का निर्माण हो रहा है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेगी। श्रद्धालु अपने वाहन यहां सुव्यवस्थित रूप से पार्क कर सकेंगे साथ ही मेयर स्ट्रीट से अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। काम समय पर पुरे हो इसके लिए महापौर ने कार्यो का निरिक्षण किया।

मेंघदूत वन पार्किंग एवं मेयर स्ट्रीट के निर्माण कार्यो का शुक्रवार को महापौर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारीयों के साथ हरी फाटक ब्रिज के पास की 2.31 हेक्टर शासकीय भूमि पर नगर निगम, स्मार्ट सिटी द्वारा 11.36 करोड़ की लागत से बनने वाली वाहन पार्किंग के साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मेयर स्ट्रीट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा पार्किंग एवं मेयर स्ट्रीट के प्रचलित निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति देखी एवं संबंधित कंसल्टेंट से पार्किंग स्थल की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माण स्थल के नक्शे का अवलोकन किया जिसमें बताया गया कि पार्किंग स्थल पर लगभग 600 गाड़ियां पार्क की जा सकेगी जिसमें 500 फोर व्हीलर, 10 बसे, 150 बाइक,12 ई रिक्शा पार्क की जा सकती है। इसी प्रकार मेयर स्ट्रीट जिसमें 28 दुकानें, 01 रेस्टोरेंट, 2.5 मीटर का पाथवे, बैठने के लिए बेंचेस, लाइटिंग के पोल भी रहेंगे। महापौर मुकेश टटवाल द्वारा संबंधित कंसलटेंट को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल पर शौचालय की भी व्यवस्था रहे साथ ही यहां आवश्यकता के अनुरूप फ्रेश रूम का भी निर्माण किया जाए। निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, पार्षद रामेश्वर दुबे, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here