Home मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री भोपाल रेल मंडल के 11 और देशभर के 508 स्टेशनों का...

प्रधानमंत्री भोपाल रेल मंडल के 11 और देशभर के 508 स्टेशनों का 6 अगस्त को करेंगे शिलान्यास, संत हिरदाराम नगर स्टेशन भी शामिल | Prime Minister will lay the foundation stone of 11 stations of Bhopal Railway Division, including stations like Sant Nagar and Vidisha

14
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Prime Minister Will Lay The Foundation Stone Of 11 Stations Of Bhopal Railway Division, Including Stations Like Sant Nagar And Vidisha

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

वंदे भारत के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल रेल मंडल के 11 स्टेशनों अमृत भारत योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 6 अगस्त को शिलान्यास करेंगे। इसमें संत हिरदाराम नगर और विदिशा जैसे स्टेशन शामिल हैं। भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार इसमें हरदा, बानापुरा, इटारसी, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, गुना, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़ और शिवपुरी जैसे स्टेशन शामिल हैं।

देशभर में 508 स्टेशनों का होगा शिलन्यास
देशभर में अमृत भारत योजना के तहत 508 स्टेशनों का शिलान्यास प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियों कॉन्फ्रेंस के द्वारा सुबह 9:30 बजे करेंगे। वहीं प्रदेश की बात की जाए तो करीब 50 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होगा। जिसके अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए गए साईनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सहित अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

सभी स्टेशनों पर इन सुविधाओं में होगा विस्तार

  • यात्रियों को उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म ।
  • उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनबोर्ड।
  • दिव्यांग फ्रेंडली अप्रोच रोड।
  • मल्टीलेवल पार्किंग।
  • दिव्यांगजनों के लिए खास सुविधाएं।
  • प्रतीक्षालय।
  • अच्छे कैफेटेरिया और खानपान की सुविधाएं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here