[ad_1]
बड़वानी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बड़वानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग तथा पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बड़वानी के विकासखंड पाटी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने जिले में कम इपिक रेशो के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों के बीएलओ को निर्देशित किया कि जिले में लिंगानुपात के मान से ईपिक रेशो मतदाता सूची में नहीं है। अतः समस्त बीएलओ पुनः घर-घर जाकर सर्वे करे एवं छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़े साथ ही मृत मतदाताओं के नाम हटाए तथा ईपिक कार्ड में संशोधन के आवेदनों भी प्राप्त करे।
इस दौरान कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची प्राप्त कर सूची का अवलोकन करते हुए बीएलओ से दिव्यांग मतदाता, महिला एवं पुरूष मतदाता तथा अधिक आयु के मतदाताओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम बड़वानी शक्ति सिंह चौहान को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डोर-टू-डोर सर्वे नहीं करने वाले तथा मतदाता सूची में सुधार नहीं होने पर बीएलओ पर कार्यवाही की जाए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय एवं रैंप की भी व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
इन मतदान केंद्रों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शासकीय बालक हाई स्कूल बुदी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोकराटा, प्राथमिक बालक आश्रम शाला पिपरकुंड तथा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय झरार में बने हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।





[ad_2]
Source link



