[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- The Collector Showed The Green Signal, Said On The Voter’s Mobile As Soon As The QR Code Was Scanned
खरगोन21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगामी चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां अपने स्तर पर तैयारी में जुटी है। वहीं प्रशासनिक अमला और चुनाव आयोग भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्मार्ट रूप से जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची एमटीबी वैन जो जिले के सभी विधानसभाओं में भ्रमण कर मतदाताओं को उनके अधिकार और मतदान को लेकर जागरूक करेगी। इस वैन में बीएलओ, मास्टर ट्रेनर और गार्ड भी वैन के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों के बीच पहुंचेंगे और उन्हें जागरूक करेंगे।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा कि जिले की प्रत्येक विधानसभा के लिए एक वैन आई है। जिसमें एलसीडी के साथ ही मतदाता जागरूकता से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।
कलेक्टर ने भी मोबाइल से स्कैन किया क्यूआर कोड
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में सभी लोग एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं। वर्तमान समय डिजिटल युग का है। ऐसे में मतदाताओं को भी स्मार्ट रूप से जानकारी चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि यह वैन जिले में 1541 मतदान केंद्रों पर जा कर भ्रमण करेगी ओर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी।

[ad_2]
Source link



